बीजापुर, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर विधायक विधायक विक्रम शाह मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला हुआ है. पड़ेदा के पास नक्सलियों ने विक्रम शाह मंडावी की गाड़ी पर फायरिंग की है. इस काफिले में पार्वती कश्यप की गाड़ी पर भी गोलीबारी हुई है।
उनकी गाड़ी पर गोलियां लगी हैं। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गौरतलब हो कि मंगलवार सुबह ही एक नक्सली एनकाउंटर में ढेर हुआ है।
जानकारी के अनुसार, विधायक विक्रम मंडावी और जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप मंगलवार को गंगालूर में थे। लौटते वक्त पदेड़ा गांव के पास नक्सलियों ने चलते वाहन पर फायरिंग कर दी। इसी दौरान पार्वती कश्यप की गाड़ी में गोली लगी है। वे बाल-बाल बचीं।
–नैमेड में एक नक्सली ढेर, दो पकड़े गए
इससे पहले मंगलवार सुबह नैमेड थाना क्षेत्र के कचलावारी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक नक्सली पुलिस की गोली से मारा गया। जबकि एक घायल हुआ। घायल नक्सली समेत दो को मौके से पकड़ा गया है। यह मुठभेड़ उस वक्त हुई, जब पुलिस टीम गश्त पर निकली थी।
भाजपा के आदिवासी नेता और दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी पर नक्सलियों ने 9 अप्रैल 2019 को श्यामागिरी गांव के पास हमला किया था। आईईडी धमाके से मंडावी का बुलेटप्रुफ वाहन उड़ा दिया गया था। बाद में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी। इस हमले में विधायक भीमा मंडावी, उनका ड्राइवर और तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए। इस हत्याकांड के दो दिन बाद यानी 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिये मतदान होना था।