रायपुर, ShorGul.news । रायपुर की गलियों में इन दिनों कुत्तों का आतंक देखा जा रहा है. जिले के टाटीबंध में 9 साल की बच्ची पर कुत्तों ने हमला कर दिया. कुत्ते के काटने से बच्ची के शरीर में कई जख्म हो गए. बच्ची का नाम सबप्रीत कौर है. बच्ची तीसरी कक्षा में पढ़ती है. बच्ची के अनुसार कुत्तों ने अचानक उसपर हमला कर दिया, जिसके बाद वह रोने चीखने लगी. बच्ची की आवाज सुनकर परिजन घर से बाहर आए और बच्ची को कुत्ते से छुड़ाया. हालांकि तब तक बच्ची घायल हो चुकी थी. बच्ची का इलाज जा रहा है। रायपुर की गलियों में कुत्तों का आतंक: सबप्रीत कौर के पिता ने बताया कि टाटीबंध से भारत माता स्कूल के पीछे के गलियों में कुत्तों का आतंक लगातार जारी है. आने जाने वाले राहगीरों को कुत्ते दौड़ाते रहते हैं. गली में तकरीबन 8 से 10 आवारा कुत्ते हैं, जिनसे मोहल्लेवासी बेहद परेशान रहते है।
रायपुर नगर निगम को कुत्तों की समस्याओं को लेकर शिकायत की गई है. शिकायत के बाद भी आवारा कुत्तों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. यहां न तो डॉग कैचर आते हैं, ना ही इनकी नसबंदी की जा रही है. वार्ड में कुत्तों का आतंक है. जिससे आम लोग काफी परेशान हैं. छोटे-छोटे बच्चों पर कुत्ते ज्यादा हमले करते हैं. नगर निगम को जल्द से जल्द इस पर एक्शन लेना चाहिए।
27