आपसी विवाद में पत्नी की हत्या कर बाड़ी में दफनाया शव, फरार पति की तलाश कर रही पुलिस

by sadmin

सक्ती, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक शख्स ने आपसी विवाद के बाद पत्नी की हत्या कर शव को बाड़ी में दफना दिया और फरार हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस उसके घर पहुंची और बाड़ी में खुदाई करवाने पर शव बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है। घटना जिले के रायपुरा ग्राम का है।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुरा में रहने वाले राजेश साहू ने अपनी पत्नी बिंदु साहू की हत्या की और शव को बाड़ी में दफना दिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच सोमवार को काफी विवाद हुआ था। मंगलवार को पड़ोसियों ने देखा कि घर खुला हुआ है लेकिन कोई दिख नहीं रहा। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी और सोमवार को पति-पत्नी के बीच विवाद की बात बताई। पुलिस ने घर क भीतर जांच की तो बाड़ी में एक जगह ताजा पटा हुआ गड्ढा मिला। पुलिस ने वहां खुदाई शुरू करवाई तो महिला का शव मिला। जिसकी पहचान बिंदु साहू के रूप में हुई।

हत्या कर फरार हुआ पति
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आसपास पूछताछ में पता चला है कि राजेश साहू ने बिंदू साहू ने प्रेम विवाह किया था। दोनों के 3 बच्चे भी है इसके बाद भी दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। बीते कुछ माह से दोनों जांजगीर में बन रहे नए आरटीओ ऑफिस के निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे। तीन दिन पहले ही यह दोनों रायपुरा आए थे। बच्चों को इन दोनों ने दादी के पास ग्राम दर्राभांठा में छोड़ दिया था।

इधर सोमवार रात को दोनों के बीच काफी विवाद हुआ और उसके बाद राजेश साहू ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को बाड़ी में दफना दिया। आज घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने तहसीलदार अनुराधा पटेल की उपस्थिति में बाड़ी में खुदाई करवाई जहां से बिंदु साहू का शव बरामद हुआ। पोस्टमॉर्टम के बाद मृतका बिंदू साहू के शव को उसके ससुर को सौंप दिया गया। इधर पुलिस आरोपी राजेश साहू की तलाश कर रही है जो घटना के बाद से फरार है।

Related Articles

Leave a Comment