सूरजपुर, ShorGul.news । पोते की चाह में दादी ने अपनी 15 दिन की नवजात पोती को मौत के घाट उतार दिया। करजी चौकी पुलिस ने आरोपी महिला मिताली विश्वास (48 वर्ष) को धारा 302, 201 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को ग्राम करंजी की रहने वाली अर्पणा विश्वास अपने पति आशीष विश्वास और ससुर पंकज विश्वास के साथ करंजी पुलिस चौकी पहुंची और अपनी नवजात बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि एक अप्रैल की सुबह वो काम करने राइस मिल गया था। बेटा आशीष विश्वास भी घर में नहीं था। घर में केवल पत्नी मिताली विश्वास, बहू अपर्णा विश्वास और उसकी 15 दिन की पोती मौजूद थी। इसके बाद उसे शाम को मोबाइल से जानकारी मिली कि 15 दिन की पोती को कोई उठाकर ले गया है। बच्ची अपनी मां के साथ सोई थी, तभी उसे किसी ने गायब कर लिया। आसपास तलाशी लेने पर पुलिस को बच्ची की लाश मां अपर्णा विश्वास की बाड़ी के कुएं में दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकाला।
पुलिस को पीड़ित मां अपर्णा की सास और मृत बच्ची की दादी मिताली विश्वास (48 वर्ष) पर हत्या का शक था। जिसके बाद पुलिस ने सास को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की पूछताछ के आगे उसकी एक न चली और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।