दुर्ग, ShorGul.news । भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति दुर्ग इस वर्ष भगवान महावीर का 2622 वॉ जन्म महोत्सव 29 मार्च से 4 अप्रैल तक मनाया गया जिसमें सामाजिक सांस्कृतिक एवं सेवा के विभिन्न कार्य इन 7 दिनों में आयोजित किए गए। आज प्रात: 8 श्वेतांबर मंदिर एवं दिगंबर मंदिर से भगवान का रथ गांधी चौक मोती कंपलेक्स होते हुए मारवाड़ी स्कूल पहुंचा जहां विधि विधान से श्वेतांबर समाज के लोग मारवाड़ी स्कूल में तथा दिगंबर समाज के लोग कस्तूरबा बाल मंदिर में विधि विधान के साथ भगवान महावीर स्वामी की पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के पश्चात वहीं से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो मान होटल गुजराती धर्मशाला फरिश्ता कंपलेक्स स्टेशन रोड भाजपा कार्यालय शनिचरी बाजार होते हुए सदर जैन मंदिर एवं दिगंबर जैन मंदिर में भव्य शोभायात्रा का समापन हुआ।
भगवान महावीर का 2622वा जन्म कल्याणक महोत्सव पूज्य गुरुदेव शीतल मुनि जी, श्री कल्प यज्ञ सागर जी, श्री हेमप्रभा जी, साध्वी जय शिशु विरतीयशा श्री जी के सानिध्य में मनाई गई।
भगवान महावीर के 2622 में जन्म महोत्सव में शोभायात्रा में इतनी बड़ी संख्या में भीड़ पहली बार देखने को मिली। जैन समाज के सभी वर्ग के लोग बच्चे महिला युवक युवतियों जैन समाज के विभिन्न संगठन युवा संगठन बालिका संगठन महिला संगठन ने हर्ष और उल्लास के वातावरण में इन 7 दिनों के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी कार्यक्रमों को अभूतपूर्व सफलता के साथ संपादित किया।
राजा बाफना की भक्ति गीतों ने समां बांधा
शोभा यात्रा को राजा बाफना के लयबद्ध गीत संगीत की शानदार प्रस्तुति ने शोभा यात्रा को चार चांद लगा दिया। युवा समुदाय भक्ति गीतों पर थिरकते हुए भगवान महावीर के जयघोष के साथ इस शोभायात्रा में एक नया इतिहास रच दिया।
आज के दिन जिला चिकित्सालय परिसर में फल वितरण एवं कृष्ण गौशाला छतागढ़ में गायों को गुड़ एवं सब्जी खिलाने का कार्य जैन समाज के लोगों ने संपन्न किया।
विशाल भंडारा लोगों ने भरपेट भोजन किया
जैन समाज के सदस्यों ने विशाल भंडारे का का आयोजन पुराना बस स्टैंड दुर्ग में किया गया। जिसमें आम जनता ने भंडारे में भरपेट भोजन ग्रहण किया।
सोमवार रात्रि जैन समाज की महिला मंडलों ने वीर वंदना भक्ति गीत स्पर्धा में सभी जैन एवं महिला मंडलों की भक्ति गीतों की शानदार श्रृंखला चली। सभी मंडल ने शानदार भक्ति गीतों से समा बांधा और ऐसा मुश्किल हो गया था कि किसी किसे प्रथम घोषित करें किसे द्वितीय। भक्ति गीत स्पर्धा के निर्णायक के रूप में कुमारी खुशी जैन अजय चोपड़ा उपस्थित थे
समता बहू मंडल को भक्ति गीत स्पर्धा में प्रथम घोषित किया गया तथा द्वितीय पुरस्कार तथा तृतीय पुरस्कार श्रमण संघ महिला मंडल को प्रदान किया गया।
रात्रि 12बजे भगवान महावीर की महाआरती का जबरदस्त आयोजन हुआ जिसमें उम्मेद सांखला दिलीप बाकलीवाल बसंत कटारिया अनिल पारख रमेश कुमार टाटिया धनराज गोलछा मनीष पारख अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
आज की भव्य शोभायात्रा में विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल सहित जैन समाज के सभी गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अध्यक्ष अजय श्री श्री माल महामंत्री चुन्नीलाल जैन उपाध्यक्ष संदीप लुहाडिया शशांक चोपड़ा किशोर श्री श्री माल सहमंत्री पीयूष पारख मनोज बाकलीवाल राजा कांकरिया कोषाध्यक्ष रितेशबूरड एवं प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी नवीन संचेती निभाते हुए सभी कार्यक्रमों को सफलता के आयाम पर स्थापित किया।
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का सबसे अनूठा आयोजन भगवान महावीर की जन्म कल्याणक के संध्या पर सूरत गुजरात से डिंपल शाह एवं नामचीन कलाकारों द्वारा जैन दर्शन पर नवकार महामंत्र पर भक्ति नृत्य रसथाल पर सूरत के कलाकार फिर थिरकेंगे।
आज की भव्य शोभायात्रा मे गौतम बोथरा गौतम सांखला महेंद्र दुग्गड प्रकाश गोलछा कांतिलाल बोथरा अमृत लोढा निर्मल बाफना टीकम छाजेड़ बंटी संचेती ज्ञानचंद पाटनी राकेश छाबड़ा विजय बोहरा राकेश दुगड़ मनीष दुग्गड गौतम सांखला ताराचंद कोचर ऋषभ जैन उत्तम बरडिया किशोर कोठारी कमलेश बैद कैलाश गोलछा शांतिलाल चोपड़ा सजल काला ज्ञानचंद पाटनी दीपक चोपड़ा गौतम पारख संजय बोहरा विनीत चोपड़ा सहित जैन समाज के सभी वर्ग के लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।