ओवर ब्रिज के नीचे स्थल को खेल गतिविधियों के उपयोग में लाने विधायक, महापौर एवं जिला प्रशासन से मांग

by sadmin

दुर्ग, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने शहर में खेल सुविधाओं का विस्तार करने तथा खेल संघों को जमीन आवंटित करने की मांग को लेकर शहर विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल एवं जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि शहर में जितने भी ओवर ब्रिज के नीचे रिक्त जगह को छोटे-छोटे खेल हेतु उपयोग में लाया जा सकता है। जैसे बैडमिंटन, टेबल टेनिस,बास्केट बॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग, कुश्ती,शतरंज जैसे खेलो के उपयोग हेतु किया जा सकता है। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत,  तुलसी सोनी, दिनेश जैन, विमल तिवारी ने आजकल वीडियो वायरल का हवाला देते हुए कहा कि कई शहरों में ओवर ब्रिज के नीचे स्थल का उपयोग खेल गतिविधियों को बढ़ाने में किया जा रहा है। ततसंबंध में इस ओर ध्यान आकर्षण करते हुए मंच  ने जिला एवं निगम प्रशासन से ओवर ब्रिज के नीचे की जमीन को खेल संघों को  आवंटित करने की मांग भी की है ताकि शहर में खेल गतिविधियों में इजाफा हो सके और इसका लाभ शहर वासियों एवं शहर के खेल प्रेमियों को मिल सके।

Related Articles

Leave a Comment