46
भिलाई, ShorGul.news । औद्योगिक क्षेत्र स्थित बंसल ब्रदर्स कंपनी में भीषण आग लग गई। कंपनी के स्क्रैप वाले हिस्से में विगत एक डेढ़ घंटे से आग लगी हुई है। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है और आग को बुझाने का प्रयास जारी है। औद्योगिक क्षेत्र भिलाई स्थित फेरोएलॉय यूनिट बंसल ब्रदर्स कंपनी के अंदर स्क्रैप में आज दोपहर को भीषण आग लग गई है।आग की लपटें दूर तक दिखाई पड़ रही है। आग लगने के कारण कंपनी के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई । सूचना मिलते ही दमकल वाहनों स्थल पर पहुंच गई है