एडवांस लेकर और लिखापढ़ी कर दूसरे को बेच दिया, जमीन मालिक गिरफ्तार

by sadmin

बिलासपुर, ShorGul.news । जमीन बेचने के नाम पर किसी और से एडवांस लेकर लिखा-पढ़ी की पर रजिस्ट्री कराने के लिए टालमटोल करने लगा। बाद में पता चला कि उसने किसी और से उस जमीन का सौदा कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर पतासाजी में जुटी थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
दयालबंद शिव मंदिर गली निवासी महेश केसरी ने मोपका पहनं 29 स्थित रकबा 70 डिसमिल जमीन खरीदने के नाम पर मोपका बजरंग चौक निवासी परसराम यादव (54) के साथ सौदा किया। महेश ने अलग-अलग किस्तों में उसे तीन लाख रुपए बयान दिया और जमीन बेचने की एग्रीमेंट कराया। रजिस्ट्री के समय बाकी रकम देना तय हुआ था। महेश ने रजिस्ट्री के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा। इसी बीच परसराम ने जमीन का सौदा किसी और से कर लिया। महेश को पता चला तो वह अपने साथ हुए धोखाधड़ी के संबंध में तोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 418, 420 के तहत जुर्म दर्ज किया था। एफआईआर का पता लगते ही आरोपी परसराम घर से फरार हो गया। कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने तोरवा टीआई उत्तम कुमार साहू को आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही थी।

Related Articles

Leave a Comment