लरामपुर, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक 10 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कक्षा पांचवी की छात्रा 10 साल की बच्ची की आत्महत्या के पीछे की वजह बेहद ही मामूली है। दरअसल बच्ची को उसकी मां ने बकरी बांधने कहा था लेकिन उसने बकरी नहीं बांधी। गुस्से में मां ने उसे डांट दिया और इसी बात से नाराज होकर बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने जैसा बड़ा कदम उठा लिया।
यह पूरी घटना बलरामपुर थाना क्षेत्र का है। 10 साल की बच्ची के इस तरह से आत्महत्या करना सभी के लिए चौंकाने वाला है। ग्राम पथरी निवासी मंजू पोर्ते (10) 5वीं कक्षा की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि रविवार शाम को उसकी मां ने उसे बकरी बांधने कहा। बच्ची ने बकरी नहीं बांधी तो मां ने उसे फटकार लगाई। मां की फटकार से बच्ची इतना ज्यादा नाराज हुई कि वह घर से निकल गई। मां के साथ ही घर परिवार वालों ने सोचा कि गुस्से में बच्ची कहीं चली गई होगी। लेकिन रात तक बच्ची नहीं लौटी तो घर वालों को चिंता होने लगी।
इसके बाद बच्ची की तलाश शुरू की गई। रात भर बच्ची का कुछ भी पता नहीं चला। इसके बाद सोमवार को गांव के लोगों ने घर से करीब 200 मीटर दूर पेड़ पर दुपट्टे से लटकी बच्ची के शव को देखा। इसके बाद गांववालों ने बच्ची के घर वालों को इसकी सूचना दी। बदहवास परिवार मौके पर पहुंचा। इस बीच पुलिस को भी सूचना दी गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।