बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

by sadmin

बीजापुर, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के नक्सल प्रभावित थाना गंगालूर क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। वहीं सुरक्षाबलों द्वारा भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए जाने की खबर है। मौके पर सुरक्षाबलों की सर्चिंग जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और तोड़का के बीच जंगलों में हुई है। पुलिस को माओवादियों की कंपनी नम्बर 2 कमाण्डर वेल्ला एवं गंगालूर एरिया कमेटी एसीएम दिनेश एवं अन्य की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ की संयुक्त टीम को रवाना किया गया। पहले से मौजूद नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देख फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ की यह घटना सुबह 6:30 बजे शुरू हुई।

नक्सलियों की फायरिंग के जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू की। दोनों से लगभग एक घंटे से ज्यादा देर तक फायरिंग होती रही। इसके बाद सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग गए। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक नक्सली को सुरक्षाबलों से ढेर कर दिया है। मौके पर हथियार भी बरामद किए गए है। मौके पर सर्चिंग जारी है। बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने मुठभेड़ की पुष्टि की है और कहा है जवानों के लौटने के बाद विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी।

Related Articles

Leave a Comment