डेटिंग फ्रॉड का खुलासा : दुर्ग एसपी पल्लव ने लगाई आरोपी कपल की क्लास, कैफे खोलने का बना रखा था प्लान

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news ।  पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग से 11 लाख की ठगी के मामले में सोमवार को दुर्ग पुलिस ने बंगाल से गिरफ्तार आरोपियों को पेश किया। दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने अपने चिरपरिचित अंदाज में आरोपियों की क्लास लगाई। पूछताछ के दौरान डेटिंग फ्रॉड का झांसा देने वाले कपल ने चौंकाने वाली बातें बताई। यही नहीं एसपी पल्लव ने ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग को भी आरोपियों के सामने लाकर खड़ा कर दिया। इस दौरान लगभग एक घंटे तक एसपी ने आरोपियों से कई बातें उगलवाई।

बता दें दुर्ग के पद्मनाभपुर थाने में सोमीर चंद्रा नाम के शख्स ने अपने साथ डेटिंग फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई थी। बुजुर्ग ने बताया कि एक मैसेज (I am Jany Please call me) के चक्कर मे आकर कॉल किया। पहले रजिस्ट्रेशन, फिर वेरीफिकेशन और इस तरह की कई बातें कर बुजुर्ग से लाखों रुपए अपने खातों में ट्रांसफर कराए। इसके बाद रिफंड के नाम पर उगाही शुरू की। इस तरह बुजुर्ग से 11 लाख रुपए की ठगी की गई। इस मामले में दुर्ग पुलिस ने कोलकाता से सौम्य ज्योतिदास व प्रिया मंडल को गिरफ्तार कर दुर्ग लाया गया। इस मामले में दुर्ग पुलिस ने कोलकाता से एक मास्टर माइंड रेहान आलम, दिशा बारुआ व शाहीन को सीआरपीसी 41A का नोटिस देकर दुर्ग तलब किया गया है।

दोनों ने कई कॉन्टेक्ट्स को किया था कॉल
एसपी क्लास में आरोपी कपल ने बुजुर्ग से कैसे ठगी की यह पूरा राज खोला। आरोपियों ने बताया कि दोनों कोलकाता के एक कॉल सेंटर में जॉब करते थे। सैलरी ईश्यू आई तो इन लोगों ने कॉल सेंटर से कॉन्टेक्टस् की कापी उड़ा दी और खुद का काम शुरू कर दिया। सौम्य और प्रिया ने मिलकर कई कॉन्टेक्टस को ट्राई किया जिसमें से पद्मनाभपुर का बुजुर्ग फंस गया। अपने रुपए वापस पाने के लिए दुर्ग का बुजुर्ग उनके बताए खातों में रुपए ट्रांसफर करता गया और वे लेते रहे।

कैफे खोलने का था प्लान
आरोपी कपल को जब दुर्ग पुलिस ने जब गिरफ्तार किया उस दिन इनकी शादी होने वाली थी। घरवालों ने काफी पहले से इनकी शादी तय कर रखी थी। एसपी की क्लास में यह भी पता चला कि आरोपी ठगी की इस रकम से कैफे शुरू करना चाहते थे। इसकी तैयारियां भी कर रखी थी। यही नहीं आरोपी कपल ठगी के रुपयों से कई जगहों की सैर कर चुके थे। इन दोनों ने दुर्ग के अलावा गुजरात, ओडिशा व अन्य राज्यों के लोगों से कांटेक्ट किया। आरोपी सौम्यदास ने तो अपनी मां के खातों में भी मोटी रकम ट्रांसफर कराई। पुलिस फिलहाल इनके खातों की बारीकी से जांच कर रही है। वहीं आरोपियों से पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना है।

 

Related Articles

Leave a Comment