रायगढ़ में दो युवकों की हत्या, पालीघाट के सेल्फी प्वाइंट में मिले शव, एक का सिर गायब… जांच में जुटी पुलिस

by sadmin

रायगढ़, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में सेल्फी प्वाइंट के पास दो युवकों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों युवकों की लाशें एक साथ थी और एक का सिर ही गायब है। आसपास कुछ लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में पता चला है कि शव लगभग तीन से चार दिन पुराने हैं और किसी ने इनकी हत्या कर शवों को यहां फेंक दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को रायगढ़ के पालीघाट के सेल्फी पॉइंट पर दीवार किनारे दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। यहां पहुंचे लोगों ने शवों को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी बुला लिया। मौके पर जांच के दौरान पता चला कि युवकों की उम्र 30 से 35 साल के बीच की होगी। यह भी बताया जा रहा है युवकों की हत्या की गई है।

पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस सीसी टीवी फुटेज की जांच भी कर रही है। शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। युवकों की शिनाख्ती के लिए आसपास के थानों में तस्वीरें भेजी जा रही है। शव तीन से चार दिन पुराने होने के कारण पहचान भी मुश्किल हो गई है। यही नहीं एक शव का सिर नहीं होने के कारण भी शिनाख्ती में समस्या आ रही है।

Related Articles

Leave a Comment