बीजापुर, ShorGul.news । जिले के भैरमगढ़ में होली के दिन ड्यूटी पर तैनात जवानों पर हमला करने के उद्देश्य से मिलिशिया कमांडर मंगू अपने सहयोगी सदस्यों के साथ पहुंचा हुआ था । भैरमगढ़ नगर में घूमते हुए पुलिस के जवानों द्वारा देखे जाने और पहचानने के डर से देख कर भागते हुए 03 मिलिशिया सदस्यों को जवानों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया, किंतु दो मिलिशिया सदस्य मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गए । पकड़े गए मिलिशिया सदस्यों से पूछ ताछ के दौरान अपना नाम एवं पता सायबो माड़वी पिता हिड़बो माड़वी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बड़ेपल्ली थाना भैरमगढ़, बीजू लेकाम पिता रामा उम्र 19 वर्ष निवासी मर्रामेटा थाना भैरमगढ़ और तीसरे ने भगत राम मड़कामी पिता आरजू मड़कामी उम्र 24 वर्ष निवासी उतला थाना भैरमगढ़ बताया ।
फरार दो अन्य के मंगू कड़ियाम (उतला मिलिशिया कमाण्डर) पिता बुधराम उम्र 20 वर्ष निवासी उतला थाना भैरमगढ़, बोमड़ा फरसा पिता लछु फरसा उम्र 19 वर्ष निवासी बड़ेपल्ली थाना भैरमगढ़ हैं, जिनकी तलाश की जा रही है । पकड़े गए तीनो माओवादियों के विरुद्ध थाना भैरमगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया ।