रिसाली निगम क्षेत्र के 8 वार्ड में 117 लाख का भूमिपूजन,घोषणा पर नहीं काम पर विश्वास – ताम्रध्वज

by sadmin

रिसाली, ShorGul.news । घोषणाओं पर नहीं विकास कार्यो पर विश्वास रखता हूँ। यही वजह है कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र और रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है। उक्त बातें दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं प्रदेश के लोक निर्माण व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कही। उन्होंने शुक्रवार को डुंडेरा व रूआबांधा क्षेत्र में 117.36 लाख से होने वाले विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।
गृहमंत्री ने कहा कि डुंडेरा वे आरंभ से आते रहे है। ग्रामीणों से लगातार सीधे संवाद होती है। उन्होंने लोगों से चर्चा के दौरान ही प्राथमिकता तय करते है और विकास कार्यो को पूर्ण करते है। उन्होंने कहा कि कभी भी वे कार्यो को लेकर घोषणाएं नहीं की है। भूमिपूजन कार्यक्रम को रिसाली महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर ने भी संबोधित किया। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सद्स्य जितेन्द्र साहू, महापौर परिषद के सद्स्य सनीर साहू, परमेश्वर कुमार, पार्षद डाॅ. सीमा साहू, शीला नारखेड़े, रोहित कुमार, टीकम सिंह साहू, सारिका साहू, ममता यादव, खिलेन्द्र चन्द्राकर, अनिल देशमुख, हरिशचन्द्र, एल्डरमेन तरूण बंजारे, अजीत यादव, जी राहुल आदि उपस्थित थे।
जोरातराई में सामुदायीक भवन बनाने चर्चा
जोरातराई में भूमिपूजन के बाद गृहमंत्री ने सामुदायीक भवन बनाने निगम के अधिकारियो से चर्चा की। आयुक्त आशीष देवांगन को निर्देश दिए कि शीघ्र ही इस कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करे और एक कापी उन्हे भी दे। वे शासन स्तर पर भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराने पहल करेंगे।

इन कार्यों के लिए हुआ भूमिपूजन
वार्ड 37 जोरातराई में 11 लाख से अरूण घर से प्रदीप घर तक नाली 6.87 लाख से अशोक सिंह घर से शासकीय स्कूल तक डामरीकरण, वार्ड 35 डुंडेरा पश्चिम में 11.84 लाख से रामनगर कमल साहू घर से चुन्नूलाल देवांगन घर तक स्ट्राम वाटर ड्रेन, इसी वार्ड में 32.74 लाख से सियाराम चक्रधारी घर से चुरामन साहू घर तक डामरीकरण, वार्ड 36 डुंडेरा पूर्व में 12.02 लाख से डिकेन्द्र यादव घर से गार्डन तक डामरीकरण कृत मार्ग का नवनीकरण, वार्ड 4 रूआबांधा पूर्व में बाबूलाल साहू घर से होते हुए उपस्वास्थ्य केन्द्र तक 12.50 लाख से नाली निर्माण, वार्ड 3 रूआबांधा दक्षिण मंे 10 लाख की लागत से जैन मंदिर के पीछे नाली एवं रूआबांधा दशहरा मैदान में 10 लाख की लागत से महापौर निधि से शेड निर्माण किया जाएगा।
आज भूमिपूजन
दुर्ग ग्रामीण विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शनिवार को दोपहर 12ः30 से 1ः30 तक डीपीएस रिसाली सेक्टर, रूआबांधा, मैत्रीकुंज व तालपुरी और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक मैत्रीनगर, आजाद मार्केट, अवधपुरी रिसाली बस्ती, लक्ष्मी नगर, शक्ति विहार, इस्पात नगर, मौहारी, सूर्यानगर स्टेशन मरोदा क्षेत्र व नेवई भाठा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शमिल होंगे।

Related Articles

Leave a Comment