दुर्ग में कॉल सेंटर के फेर में फंसा शख्स, 11 लाख की चपत लगी तो पहुंचा पुलिस के पास…. जानिए क्या है यह पूरा मामला

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । दुर्ग में एक शख्स कॉल सेंटर के फेर में फंस कर अपने 11 लाख रुपए लुटा दिए। दरअसल शख्स के मोबाइल में एक मैसेज आया जिसमें लिखा था i am jenny please call me 9647948440 (Truly Privecy  Genvine) Regeards Eakash Motors। शख्स ने मैसेज पर रूचि दिखाई तो एक कॉल आया जिसमें सामने वाले ने मीटिंग से पहले रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस बताया। इसके लिए शुरुआत में 2149 रुपए से रजिस्ट्रेशन करवाया गया। शख्स इनके जाल में फंस चुका था। मीटिंग के नाम पर अलग अलग बहाने से रुपए खाते में डलवाते रहे। अब इस मामले में शख्स थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पद्मनाभपुर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।

पद्मनाभपुर पुलिस से मिली जानकारी के आनंद विहार फेस 2, फ्लैट नंबर ए/307 निवासी सोमीर कुमार चन्द्रा ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर 2022 को उनके पास एक एसएमएस आया। जिसमें में लिखा था i am jenny please call me 9647948440 (Truly Privecy  Genvine) Regeards Eakash Motors। इसके बाद फोन आया और सामने वाले ने बताया कि 2149 रुपए देकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इसके बाद सोमीर चंद्रा ने 24 सितंबर 2022 को 2149 रुपए देकर रजिस्ट्रेशन करवाया। इसके बाद आईडी बनाने के नाम पर 3999 रुपए मांगे उसके बाद मिटिंग करवान की बात कही गई। इसके बाद बार बार किसी न किसी बहाने से रुपए लेते चले गए लेकिन मीटिंग नहीं कराई। जब सोमीर चंद्रा को यह लगने लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है तो उसने अपने रुपए वापस मांगे। अब रुपए वापस करने के नाम पर सामने वालों ने रुपए लेना शुरू कर दिया।

स दौरान कॉलर ने Union Bank का खाता नंबर दिया जो देबब्रत नंदी के नाम है और जिसका खाता नंबर 706502010012975 IFCS Code UBINO570656 था। रुपए रिफंड करने के नाम पर कॉलर्स ने सोमीर चंद्रा से रुपए लेते चले गए। हर बार यही कहा गया कि यह आपका आखिरी पेमेंट है और इसके बाद आपका पैसा वापस आपके खाते में आ जाएगा। हर बार Payment Done करने के बाद 2-3 घंटे बाद उनका फोन आता था और बोलते थे की हमलोग आपका Payment Refund का Process कर रहे थे पर Panel Refund नहीं होने दे रहा आपको और Payment करना होगा इस तरीके से मै अपना पैसा निकालने के लिए पैसे देता गया और अब तक 11 लाख रुपए दे चुका है।

पैसा जमा नहीं किया तो रिफंड भूल जाओ
इतना होने के बाद भी सोमीर चंद्रा को रुपए नहीं मिले। फिर कहा गया कि हमारी It teem आ गई है और हम लोग लिस्टिंग कर लिए है। अपका नम्बर 367 है और यदि आपको पहले Refund लेना है तो 26999 देना होगा उसके बाद हम आपको Refund करेंगे। पैसा नहीं दिया तो Refund भुल जाओ। अब इस पूरे मामले में पीड़ित शख्स ने पुलिस ने गुहार लगाई है कि किसी भी तरह से उनका रुपए उन्हें मिल जाए। पद्मनाभपुर पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

Related Articles

Leave a Comment