भिलाई, Shorgul.news । भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव सोमवार को ईडी पर जमकर बरसे। ईडी के समन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को भारतीय जनता पार्टी ईडी के माध्यम परेशान कर रही है। छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है पिछली जितनी भी कार्रवाई ईडी के द्वारा की गई है वह सभी अर्थहीन रही है। ईडी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं को परेशान करने के लिए ही यह सब कर रही है।
बता दें ईडी ने विधायक देवेन्द्र यादव को समन भेजा है। समन में ईडी ने 7 मार्च को विधायक देवेन्द्र यादव को दफ्तर बुलाया है। इस पर विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि ईडी समन भेज रही है हम किसी समन से डरते नहीं है। हम लोकतंत्र का सम्मान करने वाले लोग हैं और सवैंधानिक तरीके से जो भी पूछताछ होगी उसका हम जवाब देंगे। लेकिन यदि कोई हमें डराने की कोशिश करेगा गलत तरीके से फंसाने की कोशिश करेगा और यदि राजनीतिक महत्वकांक्षाओं की पूर्ति के लिए संवैधानिक संस्थाएं काम करेंगी तो हम उसका खुलकर विरोध करेंगे।
देवेन्द्र यादव ने बताया कि तीन दिन पहले वे ईडी के दफ्तर गए थे। ईडी ने जब उनका मोबाइल फोन लिया था तो आपके मोबाइल कांटेक्ट्स तीन दिन में दे दिए जाएंगे। लेकिन अभी तक उन लोगों ने मोबाइल के कांटेक्ट नहीं दिए। ईडी के दफ्तर जा कर मोबाइल कांटेक्ट भी मांगे लेकिन वे नहीं दे रहे हैं। विधायक देवेन्द्र ने कहा कि ईडी हमें ले जाए और दो दिन नहीं पांच दिन रखे पूछताछ करे लेकिन यह रोज-रोज का समन और बुलावा परेशान करने वाला है। हम जनता के लिए काम करने वाले लोग हैं ओर इस तरह ईडी हमारे दिन खराब करेगा तो जनता का नुकसान है।