भिलाई, ShorGul.news । होली के पहले नशे में धुत बाइक सवारों का हुडदंग शुरू हो गया है। रविवार की रात 10 बजे के आसपास परदेशी चौक के पास तेज रफ्तार बाइक सवार सीधे डिवाइडर से टकरा गए। टक्कर ऐसी कि डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक सवार तीन लोग दूसरी ओर गिर गए। बाइक क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन नशेड़ी युवकों को मामूली चोटें ही आई। बाइक सवारों को डिवाइडर से टकराते देख आसपास के लोग जमा हो गए। इस दौरान अलग ही नजारा देखने को मिला। उनकी मदद करने पहुंचे लोगों से ही वे उलझने लगे और गाली गलौच भी की। इसके बाद बाइक उठाई और वहां से भाग गए।
इस घटन का लाइव वीडियो फुटेज भी सामने आया है। सामने लगे सीसी टीवी कैमरे में हादसे की फुटेज देख सकते हैं। बाइक सवार तेज रफ्तार से आ रहे हैं और देखते ही देखते डिवाइडर से टकरा जाते हैं। यह हादसा स्पर्श हॉस्पिटल से कुछ दूरी पर पंजाब बार के पास की है। हादसे के बाद बाइक सवार तीन युवक सड़क पर गिर गए थे। यह देख कई लोग दौड़े और उनकी मदद करने लगे लेकिन नशे में धुत तीनों युवक लोगों से भिड़ गए थे। इस दौरान भीड़ उग्र होने लगी थी। कुछ देर तक तिखी बहस भी हुई। कुछ देर बाद तीनों अपनी बाइक पर सवार हुए वहां से चलते बने। जाते-जाते भी तीनों युवक लोगों को उंगली दिखाते हुए जा रहे थे। आसपास के लोगों ने बताया कि बाइक सवार काफी नशे में थे और खुद को संभाल भी नहीं पा रहे थे।