बीजापुर मंदिर के पुजारी की गला रेतकर हत्या, नक्सलियों पर पुलिस को शक

by sadmin

बीजापुर, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंदिर के पुजारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस को शक है कि नक्सलियों ने इनकी हत्या की होगी। हालांकि इसे लेकर पुलिस से अधिकारिक बयान नहीं आया है। बताया जा रहा जब घटना हुई तक पुजारी मंदिर में पूजा कर रहा था। उस समय उसकी बेटी भी साथ थी। फिलहाल पुलिस बेटी से पूछताछ कर रही है लेकिन वह कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार हत्या की यह वारदात बीजापुर थाना क्षेत्र के भैरमगढ़ ब्लाक के थाना मिरतुर की है। धुर नक्सल क्षेत्र मिरतुर में मंदिर का पुजारी रामा कड़ती अपनी बेटी के साथ था और वह मंदिर में पूजा कर रहा था। इस बीच चार से पांच लोगों ने पहुंचकर उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या क्यों और किसलिए की गई है इसकी जानकारी नहीं मिली है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस को नक्सली वारदात का शक है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। वहीं आपसी रंजिश या पुराने विवाद की बात भी कही जा रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment