राजनांगांव, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में ब्राउन शुगर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे युवक को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के पास पुलिस 1.82 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है। जिसकी कीमत 40 हजार रुपए बताई जा रही। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में कोतवाली पुलिस को पुराना बस स्टैंड के पास एक युवक द्वारा ब्राउन शुगर बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश करने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर ग्राहक बनकर पहुंची और युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। युवक के पास कई पुडिया ब्राउन शुगर की रखी हुई थी। जांच करने पर कुल 1.82 मिलीग्राम ब्राउन शुगर युवक अपने पास रखा था जिसकी कीमत 40 हजार रुपए है। आरोपी ने अपना रवि उड़के बताया है जो दुर्ग का रहने वाला है।