ShorGul.news । ज्योतिष के अनुसार 1 मार्च 2023, बुधवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. इस दिन मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि समेत सभी राशियों को सुख समृद्धि मिलेगी. इस दिन सफलता किसके हाथ लगेगी, आपके किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानते हैं आज का राशिफल….
मेष राशि (Aries)
मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. बात करें व्यवसाय कर रहे जातकों की तो कल का दिन उनके लिए बढ़िया रहेगा. व्यवसाय में मनचाहा लाभ पाकर काफी खुश नजर आएंगे. आर्थिक स्थिति में भी मजबूती बनेगी. जो लोग पैतृक व्यवसाय कर रहे हैं, कल वह अपने व्यवसाय में कुछ बदलाव करेंगे, जिससे व्यवसाय को आगे बढ़ा सके. वरिष्ठ सदस्य द्वारा कल आपको परिवार की और अधिक जिम्मेदारियां सौपी जाएंगी, जिनसे आप थोड़ा सा परेशान दिखेंगे.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. परिवार के सभी लोग मिलजुलकर एक साथ कार्य करते हुए नजर आएंगे. कल का दिन आप परिवार वालों के साथ व्यतीत करेंगे और बहुत कुछ सीखेंगे, जो आपके आने वाले समय में काम आएगा. जो युवा बेरोजगार हैं, नौकरी की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं, कल उन्हें अच्छा रोजगार मिल सकता है.
घर से दूर रहकर जो लोग नौकरी कर रहे हैं, कल उन्हें परिवार की याद सता सकती है. संतान के साथ आप कुछ समय व्यतीत करेंगे और उनके कार्यों में भी हाथ बढ़ाएंगे. दोनों के बीच प्यार देखने को मिलेगा. बात करें जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, कल अपने प्रेमी को मन की बात कह सकते है, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. कल आप लोगों की भलाई के लिए कुछ कार्य करेंगे. परिवार वालों के साथ किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां सभी लोगों से मेरी मिलाप होगा.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बहुत अच्छा जाने वाला है. आप अपने ऊंचे आत्मविश्वास का सही इस्तेमाल करें. भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर भी ऊर्जा और ताजगी से भरे रहेंगे. प्रॉपर्टी से जुड़े लेनदेन पूरे होंगे और लाभ पहुंचाएंगे. कल के दिन बिना कुछ खास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी.
अपने जज्बातों पर काबू रखें नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है. बिजी दिन में से कल आप अपने लिए कुछ समय निकालेंगे, जिसमें आप अपने मन पसंदीदा कार्य को करेंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा लेकिन जीवन साथी के द्वारा किसी कार्य को पूरा ना करने के कारण तनाव भी देखने को मिल सकता है. आपके मित्र आपसे मिलने आपके घर आएंगे, जिससे मिलकर आपको काफी अच्छा लगेगा.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका ओर दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है. आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी क्योंकि आप अपनी कोशिशों में कामयाबी पा सकते हैं. धन निवेश योजनाएं आपको आकर्षित कर रही हैं, उन्हें पहले अच्छी तरीके से जानने की कोशिश करें, फिर किसी एक्सपर्ट से सलाह लें, तभी कोई निवेश करें. नौकरी में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे.
बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. व्यवसाय में कुछ बदलाव करेंगे, जिससे व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाबी मिलेगी. व्यवसाय से संबंधित यात्रा पर भी जाने के संकेत हैं. धन आगमन के संकेत मिलेंगे. मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बनाएंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. कल का दिन आप अपने परिवार वालों के साथ व्यतीत करेंगे और यह सीखेंगे कि पैसा कैसे बचाया जाता है.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका खुशियों से भरा रहने वाला है. आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ आएगा और साथ ही पिछले दिनों की मेहनत रंग लाएगी. आप को बच्चों या खुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की जरूरत है. आप शांत और तनाव रहित रहेंगे. नौकरी कर रहे जाताको को ऑफिस में कल बहुत ज्यादा काम होने की वजह से थकान महसूस होगी.
सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. अपने व्यक्तित्व और रंग रूप को बेहतर बनाने की कोशिश संतोषजनक साबित होगी. वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से कल आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है. परिवार वालों के साथ आप धार्मिक स्थान पर जाने की योजना बनाएंगे, जहां सभी लोग काफी खुश नजर आएंगे. माताजी का सानिध्य मिलेगा. जो लोग राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए समय बढ़िया है.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका सुखद रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातकों को अपने व्यवसाय में कामयाबी हासिल होगी. व्यवसाय से संबंधित यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. जो युवा पैतृक व्यवसाय कर रहे हैं, कल वह अपने व्यवसाय में कुछ बदलाव करेंगे, जिसके लिए वह अपने वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते हुए नजर आएंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. जिंदगी का भरपूर लुत्फ उठाने के लिए अपनी महत्वकाक्षाओ को काबू में रखें.
योग का सहारा लें और आध्यात्मिक मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहकर दिल और दिमाग को बेहतर बनाता है. बाकी दिनों के मुकाबले कल का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा. आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी. चला आ रही अनबन समाप्त होगी. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. लव लाइफ बेहतर रहेगी. जीवन साथी के साथ प्यार भरे पल व्यतीत करते हुए नजर आएंगे. आप खुद को समय देना जानते हैं और कल तो आपको खाली समय मिलने की संभावना है, खाली समय में आप अपने मन पसंदीदा कार्य को करेंगे, जिससे आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो आपका दिन मिलाजुला रहने वाला है. परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार वालों के साथ कल धार्मिक स्थान पर जाने की योजना बनाएंगे, जहां सभी लोग काफी खुश नजर आएंगे. व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए जो प्रयास कर रहे थे, उन्हें कामयाबी होगी. नए-नए कार्य प्राप्त होंगे, जिनसे आप लाभ कमा कर आर्थिक स्थिति को सुधारेंगे.
किसी अच्छी व्यक्ति की सहायता से आपको रुका हुआ धन प्राप्त होगा. अगर आपने किसी से उधार लिया हुआ है, तो वह भी आप चुकाने में कामयाब रहेंगे. मित्रों के द्वारा छुटपुट लाभ मिलेंगे. नौकरी कर रहे जातक नौकरी में तरक्की के अवसर पाकर खुश नजर आएंगे. ध्यान से सुकून मिलेगा. अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखें, जो आने वाले वक्त में आप की मदद होगी. घर में दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बहुत बढ़िया है. परिवार वालों के साथ आप किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां सभी लोगों से मेल मिलाप होगा. किसी रसूखदार व्यक्ति की मुलाकात से आपको काफी लाभ प्राप्त होगा. आपके जो कार्य रुक गए थे, वह कल पूरे होंगे. सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. अगर आप कोई निवेश करना चाहते हैं, तो कल का दिन बहुत बढ़िया है.
काम का तनाव आपके दिमाग पर छा सकता है, जिसकी वजह से परिवार और मित्रों के लिए वक्त नहीं निकाल सकेंगे. कोई आध्यात्मिक गुरु या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है. जीवन की उलझनो का हल आपको खुद ढूंढने की जरूरत है क्योंकि लोग आपको बस सलाह दे सकते हैं. बच्चे कल आपसे कुछ फरमाइशें करेंगे, जिन्हें आपको अवश्य पूरा करना होगा. आप बच्चों को लेकर पार्क व पिकनिक पर भी जाएंगे, जहां मौज-मस्ती करते हुए नजर आएंगे.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का मिलाजुला रहने वाला है. सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौका है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा. अपनी भावनाओं पर खास तौर पर गुस्से पर काबू रखें. आपका धन आपके काम तभी आता है, जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं. कल यह बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती हैं. परिवार का सहयोग मिलेगा.
वरिष्ठ सदस्य के द्वारा आपको कुछ कार्य सौंपा जाएंगे, जिन्हें आपको अवश्य पूरा करना होगा. घर में नए मेहमान का आगमन होगा, जिससे परिवार में खुशियों भरा माहौल होगा. कल आप किसी यात्रा पर जाने की योजना बनाएंगे लेकिन अंत में वह टल सकती हैं, जिससे कुछ लोग नाखुश नजर आएंगे. जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं, कल उन्हें अच्छी डील मिल सकती है, जिससे वह लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे. विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातकों की बात करें तो अपने कार्यक्षेत्र में दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करेंगे. अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आप अपनी मीठी वाणी के कारण सभी लोगो से अपने कार्यों को समय पर पूरा कराने में कामयाब रहेंगे. अपनी क्षमताओं को पहचाने क्योंकि आपके अंदर ताकत की नहीं बल्कि इच्छाशक्ति की कमी है.
आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है. धन आगमन के संकेत है. कल आपका रुका हुआ धन भी आपको प्राप्त होगा. अगर आप में कोई निवेश किया हुआ है, तो उससे आपको काफी फायदा होगा. परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियां सभी को खुश रखेंगी. समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की आशंका है, जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका सुखद रहने वाला है. कल आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है. आपकी निजी जिंदगी के बारे में दोस्तों से आपको अच्छी सलाह मिलेगी. जिंदगी की हकीकत का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम से कम कुछ वक्त के लिए छोड़ना पड़ेगा. मित्रों के द्वारा आपको आय के काफी सारे अवसर प्राप्त होंगे. समाज की भलाई करने का मौका मिलेगा.
कार्यक्षेत्र में कार्यभार अधिक होने के कारण आप थोड़ा सा परेशान दिखेंगे. कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएं गड़बड़ा सकती हैं. यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं, अपने घर से बाहर निकलते समय अपने जरूरी सम्मान को एक बार जरूर देख लें. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. परिवार की भलाई के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. सेहत के लिहाज से बहुत अच्छा दिन है. सेहत में धीरे-धीरे सुधार होता हुआ नजर आ रहा है. आपकी खुश मिजाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी. भाई, बहनों की मदद से कल आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है. आपका ज्ञान और हास परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा. कल सोच समझकर कदम बढ़ाने की जरूरत है, जहां दिल की बजाय दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए.
बाॅस से बात करते समय आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा. परिवार का सहयोग मिलेगा. बहन के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगेगी, जिससे परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए आप अपने मित्रों की सहायता लेंगे. वरिष्ठ सदस्य आपके व्यापार में कुछ धन खर्च करेंगे. आप अपनी मीठी वाणी के कारण अपनी सभी कार्यों को आसानी से पूरा करेंगे.