मार्च माह के प्रथम दिन का पंचांग कितना विशेष है? यहां नोट करें तिथि, नक्षत्र और आज का राहुकाल

by sadmin

ShorGul.news । पंचांग के अनुसार 1 मार्च 2023, बुधवार का दिन धर्म-कर्म की दृष्टि से विशेष है. आज दशमी की तिथि है. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति महत्वपूर्ण है. चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर कर रहा है. आइए जानते हैं आज का पंचांग….

आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
आज के पंचांग के अनुसार 1 मार्च 2023, बुधवार को फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी की तिथि है. जो अगले दिन तक रहेगी. इसके बाद दशमी तिथि प्रारंभ होगी.

आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
1 मार्च 2023 को पंचांग के अनुसार मृगशिरा नक्षत्र रहेगा. मृगशिरा नक्षत्र आकाश मंडल का चौथा नक्षत्र है. इस नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा है. आज मृगशिरा नक्षत्र प्रात: 7 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. इसके बाद मृगशिरा नक्षत्र लग जाएगा.

आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)
पंचांग के अनुसार 1 मार्च 2023, बुधवार को राहुकाल दोपहर: 3 बजकर 27 मिनट से दोपहर: 4 बजकर 53  मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.

गणेश जी की पूजा (Ganesh ji Puja)
बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. इस दिन विघ्नहर्ता की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है. बुधवार के दिन पूजा करने से गणेश जी बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं. गणेश जी बुद्धि के भी दाता है. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है. परीक्षा आरंभ हो चुकी हैं. ऐसे में गणेश जी का आशीर्वाद शुभफलदायी साबित हो सकता है.

1 मार्च 2023 पंचांग (Aaj Ka Panchang 1 March 2023)
विक्रमी संवत्: 2079
मास पूर्णिमांत: फाल्गुन
पक्ष: शुक्ल
दिन: बुधवार
ऋतु: वसंत
तिथि: दशमी – 30:42:19 तक
नक्षत्र: मृगशिरा – 09:52:16 तक
करण: तैतिल – 17:29:50 तक, गर – 30:42:19 तक
योग: प्रीति – 17:00:41 तक
सूर्योदय: 06:46:55 AM
सूर्यास्त: 18:20:42 PM
चन्द्रमा: मिथुन राशि
राहुकाल: 12:33:49 से 14:00:32 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
दिशा शूल: उत्तर
अशुभ मुहूर्त का समय
दुष्टमुहूर्त:  12:10:41 से 12:56:56 तक
कुलिक:  12:10:41 से 12:56:56 तक
कंटक:  16:48:12 से 17:34:27 तक
कालवेला / अर्द्धयाम:  07:33:10 से 08:19:25 तक
यमघण्ट:  09:05:40 से 09:51:55 तक
यमगण्ड:  08:13:38 से 09:40:22 तक
गुलिक काल:  11:07:05 से 12:33:49 तक

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ShorGul.news  किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Related Articles

Leave a Comment