40
दुर्ग, ShorGul.news । जिले में एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने 34 पटवारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। पटवारियों ने अवकाश के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। एक साथ इतने पटवारी अवकाश में होने से राजस्व कार्यों में बाधा व लोगों के कार्य रुकने की संभावना को देखते हुए एसडीएम ने अवकाश स्वीकृत नहीं किया। पटवारी कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान पटवारी कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए। सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत् शासकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही पाए जाने पर सभी 34 पटवारियों को शो काज नोटिस जारी किया गया। 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।