कानफोडू़ साइलेंसर और बुलेट की रफ्तार पर पुलिस की लगाम, मनमाना नंबर लिखने वालों का भी कटा चालान

by sadmin

जगदलपुर, ShorGul.news । बस्तर पुलिस ने रफ्तार भरने वाले और वाहनों को मनमाना तरीके से चलाने वालों पर सोमवार को कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस के निशाने पर सबसे ज्यादा बुलेट वाहन रहे। पुलिस ने इनके खिलाफ अलग-अलग चौक-चौराहों पर अभियान चलाया। कुछ ही घंटो में पुलिस ने थाने के अंदर दर्जनों वाहनों को खड़ा कर दिया। इस दौरान कई तो अपने परिचितों के साथ वाहन छुड़ाने के लिए आ पहुंचे, लेकिन पुलिस बिना चालानी कार्रवाई के छोडऩे को तैयार नहीं हुई।

यातायात पुलिस प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया कि शहर में कई दिनों से बुलेट चालकों के अलावा अन्य वाहन चालकों के द्वारा लगातार मनमानी पूर्वक वाहनों को दौड़ाया जा रहा था। इसके चलते सोमवार को अलग अलग टीमें बनाकर चौक-चौराहों पर चलानी कार्रवाई शुरू की गई। एक ओर जहां बुलेट वाहनों में लगे कानफोड़ू साइलेंसर को निकलवाया गया, वहीं मनमाना नंबर लिखा कर घूमने वालों का भी चालान हुआ।

Related Articles

Leave a Comment