भिलाई, ShorGul.news । मंगलवार को दुर्ग जिले का 24वां थाना आस्तित्व में आ गया है। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज पद्मनाभपुर थाने के रूप में जिले के 24वें थाने का शुभारंभ किया। इसके अलावा नगपुरा पुलिस चौकी भी आज से आस्तित्व में आ गई है। शुभारंभ के मौके पर दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, सीएसपी वैभव बैंकर सहित थाने का स्टाफ मौजूद रहा। थाने का शुभारंभ करने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किया।
बता दें वर्तमान में दुर्ग जिले में अब तक 23 थाने थे पद्मनाभपुर चौकी को थाना बनाए जाने के बाद अब 24 थाने हो गए हैं। अजाक थाना भी जिले में हैं जिसे मिला दिया जाए तो कुल 25 थाने होते हैं। मंगलवार को नगपुरा पुलिस चौकी नया आस्तित्व में आया है। नया चौकी बनने से चौकियों की संख्या नहीं बदली है। पद्मनाभपुर चौकी की जगह नगपुरा ने ले ली। इस प्रकार जिले में अब 6 चौकियां हैं। पद्मनाभपुर थाना बनने के बाद एक बड़ा क्षेत्र इसके दायरे में आएगा। सेटअप बदलेगा जिससे अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस को मदद मिलेगी।