महादेव बुक के सरगना सद्दाम व उसके साथियों पर धोखाधड़ी का केस, दूसरे के नाम से खाता खुलवाया… पीड़ित पहुंचा थाने

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । दुर्ग पुलिस ने एक दिन पहले अंबिकापुर से महादेव बुक आईडी के 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया था। सटोरियो का सरगना फरीद नगर सुपेला निवासी सद्दाम हुसैन के साथ सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की। अब सद्दाम हुसैन व उसके साथियों के खिलाफ छावनी थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। दूसरे के नाम से खाता खुलवाकर ऑनलाइन सट्‌टे में इस्तेमाल कर रहा था। प्रार्थी की शिकायत पर छावनी पुलिस ने धारा 420 भादवि एवं 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।

छावनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अटल आवास क्वार्टर, बोगदा पुलिया कुरूद रोड निवासी प्रवीण वर्मा ने छावनी थाने में पहुंचगर शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी ने बताया कि वह एक माह पहले पावर हाऊस अपने काम से आया था। इस दौरान उसकी मुलाकात सद्दाम हुसैन से हुई थी। सद्दाम ने प्रवीण को सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए HDFC बैंक शाखा सेलूद में खाता खुलवाने की बात कही। इसके लिए सद्दाम हुसैन ने प्रवीण को 1000 रुपए भी दिए।

प्रार्थी ने बताया कि खाता खुलवाने के बाद सद्दाम हुसैन ने न तो खाता नंबर बताया और न ही सरकारी योजना का लाभ दिलाया। कुछ दिनों बाद पता चला कि सद्दाम हुसैन मेरे बैंक खाते का इस्तेमाल अवैध रूप से आनलाईन सट्टा की रकम के लेनदेन के लिए कर रहा है। प्रार्थी ने यह भी बताया कि वर्तमान में बस स्टैण्ड अम्बिकापुर के पास DD होम किराये के मकान में अपने अन्य 10-12 साथियों के साथ योजना बनाकर आनलाईन गेमिंग सट्टा का संचालन कर रहा है एवं मेरे उक्त खाता का दुरूपयोग पैसा के अवैध लेन देन में कर रहा है। प्रवीण वर्मा की शिकायत पर छावनी पुलिस ने सद्दाम हुसैन व उसके साथियों पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

Related Articles

Leave a Comment