कुएं में गिरने से 6 साल के मासूम की मौत, ट्यूशन गया था बच्चा… सुबह मिली लाश

by sadmin

रायपुर, ShorGul.news । राजधानी में दर्दनाक हादसे एक परिवार की खुशियां छीन ली। सोमवार शाम को रायपुर में 6 साल का बच्चा घर में बने कुएं में गिर गया। शाम को समय पर बच्चा घर नहीं लौटा तो घरवालों ने खोजबीन की। ट्यूशन पहुंचे तो टीचर ने घर जाने की बात कहकर जाने की बात कही। काफी खोजबीन के बाद भी बच्चा नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। रातभर पूरा परिवार परेशान था और दूसरे दिन सुबह घर के कुएं में बच्चे का शव मिला।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना राजधानी के गंज थाना क्षेत्र का है। 6 साल का मासूम मयंक साहू सोमवार शाम को ट्यूशन  गया था। ट्यूशन भी उसके घर के पास ही है। ट्यूशन जाने के बाद उसने टीचर से चाय बिस्किट खाने के नाम पर छुट्‌टी ली और घर की ओर चला गया। इसके बाद न तो वह ट्यूशन लौटा और न घर पहुंचा। समय होने के बाद भी जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन ट्यूशन गए तो टीचर ने घर चले जाने की बात कही। इसके बाद बच्चे की खोजबीन शुरू हुई लेकिन वह कहीं नहीं मिला।

सुबह कुएं में तैरती मिली लाश
बच्चे के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने अपहरण की आशंका से पुलिस को सूचना दी। इधर परिजन रातभर बच्चे की तलाश करते रहे। मंगलवार सुबह बच्चे का शव घर पर बने कुएं में मिला। शव को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी गई। जांच के पुलिस ने बताया कि ट्यूशन से निकलने के बाद बच्चा घर पहुंचा और कुएं में गिर गया। डूबने से बच्चे की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Leave a Comment