वार्डों में आधार अपडेशन एवं आयुष्मान कार्ड बनाने लगाया जा रहा है शिविर

by sadmin

भिलाई, ShorGUl.news ।   नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत महापौर नीरज पाल तथा निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर आधार कार्ड के अपडेशन के लिए तथा आयुष्मान कार्ड तैयार करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने शिविर का शेड्यूल का आदेश जारी कर दिया है। शिविर 23 फरवरी 2023 से प्रारंभ हो चुका है। शिविर के माध्यम से जिनके आधार कार्ड 10 वर्ष पूर्व बने हुए हैं उनके आधार कार्ड को अद्यतन करने का काम किया जा रहा है। इसके लिए शिविर में आधार कार्ड के ऑपरेटर मौजूद है। शिविर के सफलतम आयोजन के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा आधार अपडेशन के लिए भिलाई निगम के वार्ड क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नगर पालिक निगम भिलाई अपील करता है कि शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाकर आधार अपडेशन एवं आयुष्मान कार्ड बनवा लें। तीन दिवस के शिविर में आधार कार्ड अपडेशन के लिए 413 लोग पहुंचे और अपना आधार कार्ड अपडेट करवाया इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 218 ने अप्लाई किया है। शिविर में लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और योजनाओं का लाभ ले रहे है।
इन वार्ड क्षेत्रों में होगा शिविर का आयोजन 28 फरवरी 2023 को वार्ड क्रं. 05 कोसानगर सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्रं. 20 वैशाली नगर सांस्कृतिक भवन वैशाली नगर, वार्ड क्रं. 34 वीर शिवाजी नगर वार्ड पार्षद कार्यालय मिलन चौक, वार्ड क्रं. 42 गौतम नगर राज टेलर के पास शीतला मंदिर के पास भवन, वार्ड क्रं. 61 सेक्टर 06 पूर्व नगर निगम कार्यालय, 01 मार्च 2023 को वार्ड क्रं. 06 प्रियदर्शिनी परिसर संजय नगर शीतला मंदिर, वार्ड क्रं. 21 कैलाश नगर सियान सदन, वार्ड क्रं. 35 शारदा पारा पार्षद कार्यालय जनता स्कूल के पास, वार्ड क्रं. 43 बापू नगर अम्बेडकर भवन, वार्ड क्रं. 62 सेक्टर 6 के मध्य शंकराचार्य महाविद्यालय, 02 मार्च 2023 को वार्ड क्रं. 07 राधिका नगर सियान सदन, वार्ड क्रं. 22 कुरूद सांस्कृतिक मंच बाजार चौक, वार्ड क्रं. 36 श्याम नगर आंगनबाड़ी पानी टंकी, वार्ड क्रं. 44 लक्ष्मी नारायण नगर गणेश मंच उड़िया बस्ती में शिविर लगेगा।

इसी प्रकार क्रं. 63 सेक्टर 06 पश्चिम सड़क 70 पार्षद निवास के पास, 03 मार्च 2023 को वार्ड क्रं. 08 कृष्णा नगर पुराना वार्ड कार्यालय, वार्ड क्रं. 23 घासीदास नगर दुर्गा मंच, वार्ड क्रं. 37 संत रविदास नगर संतरवि दास भवन चटाई क्वाटर, वार्ड क्रं. 45 बालाजी नगर सामुदायिक भवन सांई मंदिर परिसर, वार्ड क्रं. 64 सिविक सेंटर सेक्टर 10 सड़क 11 व 12 के बीच मंच, 04 मार्च 2023 को वार्ड क्रं. 09 राजीव नगर सांस्कृतिक मंच, वार्ड क्रं. 24 हाउसिंग बोर्ड सियान सदन के सामने, वार्ड क्रं. 52 सेक्टर 03 दुर्गा पूजा मंच अखाड़ा मैदान, वार्ड क्रं. 46 दुर्गा मंदिर मिनीमाता नगर सभागार, वार्ड क्रं. 64 सेक्टर 10 गुडीचा मंच, 06 मार्च 2023 को वार्ड क्रं. 10 लक्ष्मी नगर भीम नगर पुराना वार्ड कार्यालय, वार्ड क्रं. 25 जवाहर नगर हा.बोर्ड स्पोर्टस काम्पलेक्स, वार्ड क्रं. 53 सेक्टर 01 उत्तर डोम शेड सड़क 26 सेक्टर-01 शिविर लगाया जाएगा।

इसी प्रकार क्रं. 47 राधाकृष्ण मंदिर बिहारी कालोनी दुर्गा मंच, वार्ड क्रं. 66 सेक्टर 07 पूर्व सेक्टर 07 पार्षद कार्यालय के पास, 10 मार्च 2023 को वार्ड क्रं. 11 फरीद नगर टाटा नगर सियान सदन, वार्ड क्रं. 26 रामनगर मुक्तिधाम कर्मा भवन लोधी पारा, वार्ड क्रं. 54 सेक्टर 01 दक्षिण जनता कार्यालय क्रिकेट मैदान के पास, वार्ड क्रं. 48 जोन-03 खुर्सीपार पम्प हाउस मैदान, वार्ड क्रं. 67 सेक्टर 07 पश्चिम रेल्वे स्टेशन बस्ती, 11 मार्च 2023 को वार्ड क्रं. 12 रानी अवंती बाई कोहका बजरंग चैंक कर्मा भवन के पास, वार्ड क्रं. 27 शास्त्री नगर दुर्गा मंच, वार्ड क्रं. 55 सेक्टर 02 पूर्व डोम शेड सड़क 06 शक्ति सदन, वार्ड क्रं. 49 सुभाष मार्केट खुर्सीपार सिद्वी विनायक मंच गणेश मंच के पास, वार्ड क्रं. 68 सेक्टर 08 शिव मंदिर सड़क 12 बी.एन.एस., 13 मार्च 2023 को वार्ड क्रं. 13 पुरानी बस्ती कोहका मंगल बाजार सामुदायिक भवन, वार्ड क्रं. 28 प्रेम नगर चैता मैदान भवन, वार्ड क्रं. 56 सेक्टर 02 पश्चिम डोम शेड सड़क 06 शक्ति सदन, वार्ड क्रं. 50 शास्त्री नगर गणेश मंच सड़क 36 व 37 के मध्य, वार्ड क्रं. 69 सेक्टर 08 वरिष्ठ नागरिक मंच, 14 मार्च 2023 को वार्ड क्रं. 17 नेहरू नगर नेहरू भवन, वार्ड क्रं. 29 वृन्दा नगर वार्ड कार्यालय, वार्ड क्रं. 51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर उड़िया भवन कार्तिक चौक शिवाजी नगर, वार्ड क्रं. 70 शहीद कौशल यादव हुड़को सियान सदन, 15 मार्च को वार्ड क्रं. 18 काॅन्ट्रेक्टर कालोनी आमोद भवन में शिविर लगेगा।

Related Articles

Leave a Comment