भिलाई, ShorGul.news । भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर दुर्ग एवं भिलाई जिला संगठन के तत्वावधान में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत पाटन और अहिवारा विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार 28 फरवरी को भिलाई-3 स्थित मुख्यमंत्री एवं पीएचई मंत्री के निवास का घेराव किया जाएगा। दोनों विधानसभा के कार्यकर्ता निगम कार्यालय के पीछे मंगल भवन के सामने मैदान में दोपहर 1 बजे तक एकत्रित होंगे। फिर वहीं पर एक सभा होगी। इस दौरान दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। घेराव से पहले सांसद बघेल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस की असंवेदनशील सरकार और मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले पक्के आवास का सपना तोड़ा है। इसे लेकर पात्रता रखने वाले परिवारों और आमजनता में जो आक्रोश है वह मंगलवार को मुख्यमंत्री एवं पीएचई मंत्री निवास घेराव के दौरान साफ नजर आएगा।
सांसद विजय बघेल ने बताया कि 28 फरवरी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी दुर्ग एवं भिलाई जिला संगठन द्वारा पदुम नगर भिलाई-3 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उसी के नजदीक पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार के निवास का घेराव किया जाएगा। इस घेराव में पाटन एवं अहिवारा विधानसभा के हजारों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीब जरूरतमंदों के लिए पक्के आवास की परिकल्पना को साकार करने लागू प्रधानमंत्री आवास योजना से पात्रता रखने के बावजूद राज्य सरकार की हठधर्मिता से वंचित होने वाले हजारों परिवार मुख्यमंत्री व पीएचई मंत्री निवास घेराव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
सांसद विजय बघेल ने बताया कि आवासहीनों के हक के लिए संघर्ष लगातार जारी रहेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना जिसमें हर गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को आवास मिलना है उसे रोकने का काम कांग्रेस की सरकार कर रही है। इस योजना को छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा रोक कर रखा गया है। जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। प्रदेश सरकार ने लगभग 16 लाख आवासहीनों को उनके अधिकार से वंचित कर दिया है। पाटन और अहिवारा विधानसभा क्षेत्र से ही लगभग 10 – 10 हजार परिवार को पात्रता के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रखा गया है।जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी।
35