आज का पंचांग 13 जनवरी 2023, जानिए शुक्रवार के दिन का शुभ मुहूर्त, राहु काल और तिथि

by sadmin

ShorGul.news । आज 13 जनवरी 2023 कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आइए जानते हैं कि ग्रहों और नक्षत्रों का प्रभाव मानव जीवन पर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ता है. यह इस बात पर भी विशेष तौर पर निर्भर करता है कि आपकी कुंडली ग्रहों की दशा क्या है.

अगर कुंडली में ग्रहों की दशा ठीक है तो आपके दैनिक जीवन पर उसका प्रभाव दिखता है. लेकिन ग्रहों की दशा खराब चल रही है तो जीवन कई परशानियों से तब तक घिरा रहता है जब तक कि आप उसका निदान नहीं कर देते. व्यक्ति को कोई भी शुभ काम शुरू करने से पहले शुभ मुहूर्त और राहुकाल जैसी समयावधि का ध्यान रखना चाहिए.

आज का पंचांग
दिनांक- 13 जनवरी 2023
वार- शुक्रवार
स्थान- नई दिल्ली
तिथि- षष्ठी
नक्षत्र- उत्तरा फाल्गुनी
करण- वणिज
पक्ष- कृष्ण पक्ष
योग- शोभना
रितु- शिशिर

सूर्योदय व सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- 07:14 AM
सूर्यास्त- 05:44 PM

चन्द्रोदय व चन्द्रास्त का समय
चन्द्रोदय- 23:23 PM
चन्द्रास्त- 11:03 AM

अभिजीत मुहूर्त- 12:08 PM से 12:50 PM

अशुभ मुहूर्त
राहु काल- 11:10 AM – 12:29 PM
यमगण्ड काल- 15:06 PM – 16:25 PM
गुलिक काल- 08:33 AM – 09:52 AM

Related Articles

Leave a Comment