ShorGul.news । राशिफल 13 जनवरी 2023, बेहद खास है. आज मंगल वृषभ राशि में मार्गी हो रहे हैं. जिसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर दिखाई देगा. आज का दिन मेष-मीन राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं आज का दिन जॉब, बिजनेस, शिक्षा, दांपत्य जीवन आदि के लिए कैसा है? तो जानें आज का राशिफल
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन बिजनेस के मामले में कुछ समस्या लेकर आएगा. आप निजी जीवन में आगे बढ़ेंगे. आपको कुछ ठगी लोगों से सावधान रहना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. रिश्तो में आप तालमेल बनाए रखें. किसी संपत्ति संबंधित विवाद में आप अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन खर्चा भरा रहने वाला है. आपकी बड़ी सोच का आप लाभ उठाएंगे. कामकाज को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो उसके लिए आप अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में काफी शत्रु आपके कामों में विघ्न डालने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको सावधान रहना होगा.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा, लेकिन आप अपने किसी फैसले को जल्दबाजी में ना ले, नहीं तो समस्या हो सकती है. सुख सुविधाओ की वस्तुओं में भी वृद्धि होगी. आप परिवार में किसी सदस्य से बातचीत करते समय उनके मन की बात अवश्य जाने व अपना फैसला उन पर ना डालें.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन साझेदारी में किसी काम को करने के लिए रहेगा. परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आज आपकी अपने भाई बंधुओं से नज़दीकियां बढ़ेंगी, लेकिन आप अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़े, तभी आप अपने बिजनेस में अच्छा नाम कमाने में कामयाब रहेंग.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन बैकिंग क्षेत्रों से जुड़कर अच्छा लाभ कमाने के लिए रहेगा. आप आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे और आपको अपने परिजनों का पूरा साथ मिलेगा, लेकिन किसी संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा आपकी पूरी हो सकती है. आपको किसी नई योजना में धन लगाने से बचना होगा. आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण आप भागदौड़ में लगे रहेंगे.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन आर्थिक गतिविधियों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा. पारिवारिक जीवन में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से मन प्रसन्न रहेगा. आप अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे. आपके कामो के समय से पुरा होने आपके अंदर स्वाभिमान बना रहेगा. आप किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन सूझबूझ व सतर्कता से आगे बढ़ने के लिए रहेगा. आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बना कर चलना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. आप किसी काम में उसके नीति व नियमों का पूरा पालन करें. आप अपनों की सीख व सलाह पर चलकर अच्छा नाम कमाएंगे. रिश्तो में यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए समाप्त होगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आपको अपने कामों को लेकर यदि कुछ समस्या है, तो उसमें आप अपने किसी मित्र से मदद मांग सकते हैं. श्रेष्ठ कार्यों में आप आगे बढ़ेंगे. कार्य क्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपका कोई मित्र आपसे धन संबंधित मदद मांग सकता है.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन ऊर्जावान रहने वाला है. आप अपने लाभ के अवसरों पर पूरा ध्यान दें और कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को बनाते समय अपने मन की बातें किसी से शेयर ना करें. कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करके अधिकारियों को प्रसन्न करेंगे. आप छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं. अपने जरूरी कामों पर आप पूरा फोकस बनाए रखें, तभी वह समय से पूरे हो पाएंगे.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन अनुकूल रहने वाला है. आप यदि अपने भाई बंधुओं से कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी. आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी और आपको किसी शुभ सूचना मिलने से परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा. आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति भी आस्था बढ़ेगी. सांस्कृतिक सुख भोग के साधनों में भी वृद्धि होती दिख रही है.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन धन सम्बन्धित मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा. किसी कानूनी मामले में आप सोच विचारकर आगे बढ़े और अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें. रक्त संबंधी रिश्तो में आज मजबूती आएगी. जल्दबाजी में आपको कोई समझौता करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. आप किसी को सलाह पर ना चले.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातक को के लिए आज दिन मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है. आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य मे यदि कुछ समस्या चल रही है, तो उसे नजर अंदाज बिल्कुल ना करें और आपकी अपने प्रियजनों से नजदीकियां बढ़ेंगी. परस्पर प्रयोग प्रेम व सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी.