दुर्ग, ShorGul.news । जिले में ग्रामीण उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए रीपा स्थापित किये जा रहे हैं जिनकी अधोसंरचना का कार्य समाप्ति की ओर है। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आज पाटन ब्लाक के ग्राम फुंडा में निर्माणाधीन रीपा का अवलोकन किया। इसका अधोसंरचना का कार्य समाप्ति की ओर है और अगले महीने से यहां कार्य आरंभ हो जाएगा। यहां मुख्य उद्यम के रूप में तेल पेराई का काम होगा तथा पशुचारा तैयार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हमेशा कच्ची घानी के तेल के बारे में लोगों को जागरूक करते रहते हैं कि इसका स्थानीय स्तर पर उत्पादन हो तो उत्पादकों को भी काफी लाभ होगा तथा खरीदारों को भी सस्ता विकल्प उपलब्ध होगा।
कलेक्टर श्री मीणा ने कहा कि स्थानीय स्तर पर युवा उद्यमियों और उद्यम की इच्छा रखने वाले बेरोजगार युवकों के लिए रीपा अच्छा विकल्प प्रदान करता है। यहां पर न केवल उद्यम के लिए जमीन उपलब्ध होगी अपितु अधोसंरचना के साथ बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी जिससे उनकी लागत काफी घट जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिले में हर रीपा अपने अनूठे नवाचार के साथ कार्य कर रहा है और ऐसी वस्तुओं का उत्पादन यहां होगा जिनकी स्थानीय स्तर पर अच्छी मांग भी है और आपूर्ति भी कम है। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन भी मौजूद रहे।
गोबर पेंट से रंगेंगे स्कूल, महापुरुषों के कोटेशन आदि लिखे जाएंगे दीवारों में- कलेक्टर ने जामगांव एम स्थित सैजेस विद्यालय का भी भ्रमण किया। यहां उन्होंने बाउंड्रीवाल कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि लैब आदि में वैज्ञानिकों के अच्छे कोटेशन हों। कारिडोर में महापुरुषों के सुंदर विचार उद्धृत हों, कैंपस में हर तरफ उपयोगी विचार और चित्र डिस्प्ले हों जो बच्चों के लिए पढ़ाई में उपयोगी हों। कलेक्टर ने तेलीगुंडरा प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण भी किया। वहां उन्होंने बच्चों से मध्याह्न भोजन के बारे में पूछा। बच्चों ने मध्याह्न भोजन से संतुष्टि दिखाई। स्कूल परिसर में बाउंड्रीवाल के लिए भी कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया।
ग्लेजिंग यूनिट का कार्य पूर्णता की ओर- सोनपुर में निर्माणाधीन ग्लेजिंग यूनिट का कार्य भी समाप्ति की ओर है। यहां पर स्थानीय कुम्हार ग्लेजिंग का बढ़िया कार्य कर सकेंगे और इसके माध्यम से उनके उत्पादों के लिए देश भर में बाजार मिल सकेगा। कलेक्टर ने कहा कि इस क्षेत्र में बड़ा बाजार तैयार हुआ है तकनीकी मार्गदर्शन और बाजार के अनुरूप वस्तुओं की उपलब्धता कराने पर हम इस बाजार की संभावनाओं का बड़ा लाभ उठा सकते हैं।
धान खरीदी केंद्र तेलीगुंडरा पहुंचे, धान खरीदी लगभग पूरी- कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र तेलीगुंडरा का निरीक्षण भी किया। यहां मौजूद किसानों ने बताया कि शासन द्वारा धान खरीदी की अच्छी व्यवस्था रही। समिति के लोगों ने बताया कि अधिकांश किसानों ने अपना धान विक्रय कर लिया है। साथ ही अगले दस दिनों में शेष किसान भी अपना धान बेच देंगे। कलेक्टर ने बारदाने की स्थिति और उठाव आदि की जानकारी भी ली।