स्वरूपानंद महाविद्यालय में युवा उत्सव उड़ान की धूम

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर रंगोली, मेहंदी, पोस्टर, पेंटिंग, कोलाज, एकल एवं समूह गीत, एकल व समूह नृत्य, लघुनाटक, प्रश्नोत्तरी, तात्कालिक भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई।

चार दिन चलने वाले युवा उत्सव उड़ान में विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच मिला। वे अपने प्रतिभा दिखाने में भी पीछे नहीं रहे। मुख्य कार्यकारणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा व प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने चयनित प्रतिभागियों की सराहना की व प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।

युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं-एकल शास्त्रीय गायन में नीरज देशमुख एकल शास्त्रीय नृत्य में सपना कुमारी, समूह लोकनृत्य में वेदिका लाड एवं समूह, तात्कालिक भाषण में संदीप, सुगम संगीत में नीरज देशमुख, वाद- विवाद में संदीप व नेहा राय, स्किट में पल्लवी ठाकुर एवं समूह, ऑन द स्पॉट पेंटिंग में अनिशा सिंग, कोलॉज में वैदेही, पोस्टर मेकिंग में नीरज यादव, प्रश्नोत्तरी में संदीप, विवेक दुबे, विवेक शर्मा, रंगोली में पुष्पलता व मेहंदी में हर्षिका साहू प्रथम रहे।

Related Articles

Leave a Comment