प्रेमनगर में नर भालू का शव मिला, कई अंग गायब, शिकारियों पर शंका

by sadmin

सूरजपुर, ShorGul.news । जिले के प्रेमनगर में एक नर भालू का शव मिलने से हड़कंप मच गया। भालू के कई अंग गायब बताए जा रहे हैं, जो जांच का विषय है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। वन विभाग ने शिकारियों पर शंका जताई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमनगर वन विभाग निगम के केदारपुर के एक खेत में नर भालू का शव मिला है। भालू की मौत एक-दो दिन पहले हुई है। भालू का शव मिलने की सूचना वन विभाग को दी गई। विभाग ने भालू के शव का पीएम कराया, जिसमें ये बात सामने आई कि भालू के शरीर के कई अंग गायब है जो जांच का विषय है। वहीं भालू की मौत कैसे हुई इसकी जांच में वन विभाग की टीम जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Comment