फोन कर कहा- धीरूभाई अंबानी स्कूल में टाइम बम लगा दिया है, आरोपी को खोज रही पुलिस

by sadmin

मुंबई, ShorGul.news । सिरफिरे लोग फेमस होने के लिए कई बार हदें पार जाते हैं और मुसीबत झेलता है पुलिस-प्रशासन। ऐसे ही एक सिरफिरे ने फेमस होने के लिए मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार 10 जनवरी को एक धमकी भरा फोन कर कहा कि स्कूल में टाइम बम लगा दिया है। अज्ञात कॉलर ने स्कूल को उड़ाने की धमकी दी। हालांकि पूरी तहकीकात में खबर झूठी निकली, अब पुलिस को इस अज्ञात सिरफिरे की तलाश है।

पुलिस ने बताया कि स्कूल के लैंडलाइन पर शाम 4.30 बजे एक कॉल आई। फोन करने वाले ने स्कूल में टाइम बम लगाने का दावा किया था। स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद धीरूभाई अंबानी स्कूल ने बीकेसी थाने में FIR दर्ज कराई है। FIR के अनुसार फोन करने वाले ने अपनी पहचान विक्रम सिंह के रूप में बताई। आरोपी ने स्कूल के लैंडलाइन नंबर पर कॉल किया और दावा किया कि उसने स्कूल के अंदर टाइम बम लगा दिया है, जिसके बाद उसने फोन काट दिया। इसके तुरंत बाद ही स्कूल ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। इसके बाद तत्काल पुलिस की एक टीम को बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ स्कूल कैंपस में भेजा गया, जहां तलाशी के बाद परिसर को सुरक्षित घोषित कर दिया गया।

फोन करने वाले की मंशा ये थी….

सूत्रों के मुताबिक पहली बार कॉल करने के कुछ देर बाद उस कॉलर ने दोबारा स्कूल के लैंडलाइन पर फोन कर कहा कि उसने धीरूभाई अंबानी स्कूल को उड़ाने की धमकी इसलिए दी थी ताकि वह पुलिस की गिरफ्त में आ सके। फोन करने वाले ने दावा किया था कि उसका नाम सोशल मीडिया पर हर तरफ होगा और अगर वह पकड़ा गया तो अंबानी परिवार उस पर ध्यान देगा। कॉल करने वाले ने ऐसा दावा किया कि वह गुजरात में है। फोन करने वाले ने अपनी पहचान विक्रम सिंह के रूप में बताई। धमकी भरे कॉल आने के तुरंत बाद स्कूल ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। स्कूल की शिकायत के आधार पर बीकेसी पुलिस स्टेशन में अज्ञात कॉलर के खिलाफ IPC की धारा 505 (1) (B) और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस बीच, मुंबई पुलिस ने कहा कि उसने कॉलर का पता लगा लिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment