ऊर्जा संरक्षण आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत् आज रिटेलर ट्रेनिंग प्रोग्राम

by sadmin

दुर्ग।  राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) ऊर्जा विभाग छ.ग. शासन के तत्वावधान में ऊर्जा संरक्षण आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत् आज रिटेलर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन होटल सेंट्रल पार्क सुपेला भिलाई में किया गया। मुख्य अतिथि  विजय साहू, सदस्य क्रेडा रायपुर उपस्थित रहें एवं अध्यक्षता  संजीव जैन, एडवाईजर क्रेडा के द्वारा कार्यक्रम में मार्गदर्शन दिया गया। क्रेडा द्वारा विद्युत उपकरण सामग्री रिटेलरों से डोर टू डोर संपर्क कर इस कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु अनुरोध किया गया। उक्त कार्यक्रम में बहुत अधिक मात्रा में रिटेलर एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुये।  विजय साहू, सदस्य क्रेडा ने कहा  कि आज के वर्तमान बढ़ती हुई जनसंख्या एवं उनके विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति को कम करना जरूरी है। हम ऊर्जा का उपयोग कर रहे है, उसे  संरक्षण करना है। बिजली बचाने तथा  उपलब्ध संसाधन को बहुत समय तक उपयोग करने के लिए ऊर्जा दक्ष उपकरणों का उपयोग एवं नवीनकरणी आवश्यक हो गया है।

संजीव जैन एडवाईजर क्रेडा ने कहा कि ऊर्जा का निरंतर उपयोग एवं भारी मात्रा में हो रहे कार्बन उत्सर्जन के कारण प्राकृतिक आपदाओं, ग्लोबल वार्मिंग जैसे भयानक स्थिति उत्पन्न हो रही है। भविष्य में ऊर्जा दक्ष उपकरणों की आवश्यकताओं है। कार्यक्रम के शुभारंभ में  भानु प्रताप अधीक्षण अभियंता क्रेडा जोनल कार्यालय दुर्ग द्वारा सभी रिटेलरों को कार्यशाला में उपस्थित होने का अभिवादन किया। क्रेडा प्रधान कार्यालय रायपुर ऊर्जा प्रकोष्ठ से आये  निहार रंजन साहू परियोजना समन्वयक द्वारा ऊर्जा संरक्षण अधिनियम में सरकार द्वारा किये गये प्रावधान के बारे में जानकारी दी।  फीट-बैक रिर्पोट एवं जागरूकता हेतु प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

डॉ. प्रियंका पिचौरा, परियोजना समन्वयक ने कहा रिटेलर कैसे ग्राहक को बस्टार रेटेड उपकरणों का उपयोग कर बिजली की बचत की जा सकती है। उनके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।  रोहन चंद पाण्डेय, सहायक अभियंता ने  ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसेंसी मोबाईल एप के उपयोग एवं स्टार रेटेड उपकरणों को पहचान करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उक्त कार्यक्रय में  टी.आर.ध्रुव, जिला प्रभारी क्रेडा जिला कार्यालय दुर्ग, वर्षा बघेल सहायक अभियंता,  नितेश बंछोर सहायक अभियंता,  तारिका दामले उप-अभियंता,  हरीश श्रीवास्तव उप-अभियंता,  विक्की चौधरी उप-अभियंता,  यामिनी देवांगन उप-अभियंता एवं क्रेडा के अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment