30
दुर्ग।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कलेक्टर महोदय द्वारा नगर निगम दुर्ग की दो शासकीय उचित मूल्य की दुकान क्रमांक 431001050 (सुराना कॉलेज वार्ड), 431001074 (पोटियाकला) का निरीक्षण किया गया । कार्डधारकों से पूछताछ की गई तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रदाय किये जाने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता देखी गयी ।