भिलाई। भिलाई निगम क्षेत्र की सड़कों का संधारण एवं मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। लोगों को अब आवागमन में सुविधा होगी। वाहन चालकों को हिचकोले भी नहीं खाने पड़ेंगे। सड़कों का मरम्मत और संधारण के कार्य को निगम ने अपनी प्राथमिकता में लिया है। पूरे क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से सड़क सुधार का काम हो रहा है। भिलाई निगम आयुक्त रोहित व्यास ने सड़कों के सुधार की दिशा में गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए तेज गति से कार्य कराने अधिकारियों को निर्देश दिए है।
महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर निगम के प्रत्येक जोन में सड़कों का मरम्मत, बी टी रोड नवीनीकरण, पॉटहोल, पेच रिपेयर के लिए 9 करोड़ की स्वीकृति हुई है। इसके तहत नेहरू नगर से केपीएस, केपीएस से सूर्या मॉल, खम्हरिया में डामरीकरण, प्रियदर्शिनी परिसर व दक्षिण गंगोत्री एरिया में, गौरवपथ, आजाद चौक होते हुए मुक्तिधाम के सामने एरिया, जलेबी चौक से सुभाष चौक, नंदनी रोड, बैकुंडधाम एरिया, शिवशक्ति कॉलोनी रोड, किशन चौक से शीतला मंदिर रोड, छावनी चौक से हथखोज पुलिया तक के मार्गों का नवीनीकरण, आईटीआई सर्विस रोड से शिवालय एमपीआर रोड होते हुए श्री राम चौक से सर्विस रोड तक मार्गों का नवीनीकरण तथा हुडको क्षेत्र में डामरीकरण के कार्य किए जाएंगे।
35
previous post