दूधवाले की पिटाई से गर्भपात, भ्रूण लेकर थाने पहुंची महिला

by sadmin

सरगुजा। जिले में गर्भवती महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके मायके में दूध देने वाला है। दरअसल दूध के पैसे बकाया होने पर दूधवाले ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर मायके वालों से मारपीट की। इस दौरान महिला बीच में आई तो उससे भी मारपीट की गई। इस दौरान दूधवाले ने महिला के पेट में जोरदार लात मार दी जिससे उसका गर्भपात हो गया। इसके बाद महिला भ्रूण हाथ में लेकर थाने पहुंची।

यह पूरा मामला सरगुजा जिले के सीतापुर थाने का है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता प्रिया सोनी (20) पांच माह के गर्भ से थी। वह उलाकिया ग्राम पंचायत के बरबहला पारा स्थित मायके में पहुंची थी। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि उसके मायके वाले नारायण यादव नाम के व्यक्ति से दूध लेते हैं। तीन महीने का दूध का बिल करीब 2 हजार रुपए पहुंच गया था। गुरुवार सुबह वह दूध के पैसे लेने आया तो घर वालों ने कल देने की बात कही।

इसके बाद नारायण यादव वहां से चला गया लेकिन कुछ देर पर अपने साथियों के साथ आया और दूध के पैसे की मांग करते हुए विवाद करने लगा। नारायण यादव ने अपने साथियों के साथ पीडिता के माता पिता सहित अन्य को पीटना शुरू कर दिया था। वहीं बीच बचाव करने पहुंची पीड़िता को भी मारा। इससे उसके पेट में चोट लगी और दर्द से तड़प कर गिर गई। इसके बाद उसका गर्भपात हो गया। इसके बाद पीडिता भ्रूण लेकर थाने पहुंची और नारायण यादव व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Comment