भिलाई। जोन 3 मदरटेरेसा नगर क्षेत्र में निगम के राजस्व विभाग की टीम ने नंदिनी रोड बेदखली की कार्रवाई की। सड़क किनारे नाली पर अतिरिक्त निर्माण और बांस बल्ली व टीन से अस्थाई रूप से कब्जा कर व्यवसाय करने वाले 10 से अधिक स्थानों पर तोड़फोड़ के बाद सामग्री को भी जब्त किया गया। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। इसके परिपालन में निगम की टीम अतिक्रमण, अवैध निर्माण करने वालों पर नजर रखते हुए उनपर कार्रवाई की जा रही है।
सड़क पर जाम की स्थिति, यातायात प्रभावित
जोन 3 के सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम ने बताया कि नंदनी रोड पर सड़क के किनारे अतिक्रमण की शिकायत मिली थी, जिस पर आज निगम की टीम ने हटाने की कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि नंदनी रोड पर भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती रहती है, हमेशा भीड़ भाड़ वाले इस मार्ग पर बड़े, छोटे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही दिनभर होते रहती है, इस कारण ट्राफिक का दबाव रहता है। नंदनी रोड पर चौरसिया होटल चौक के पास दुकान संचालक अतिरिक्त निर्माण कर लिए थे जिसके कारण अक्सर जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी। दुकानदारों को चेतावनी देने के साथ ही उनसे 8 हजार रूपए अर्थदण्ड भी वसूला गया।