राजनांदगांव। राज्य हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर आईएएस अफसर धर्मेश साहू पर उनके मातहत कार्यरत भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) अधिकारी सीएस बेलचंदन ने मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आईईएस अफसर ने अपने साथ हो रहे कथित प्रताड़ना को लेकर प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है। बताया जा रहा है कि यात्रा भत्ता की राशि आहरण करने के मामले में धर्मेश साहू ने ईई बेलचंदन को पिछले दिनों निलंबित कर दिया था। निलंबन के बाद अधिकारी संघ को पत्र लिखकर मामले में दखल देने की गुजारिश की है। उन्होंने पत्र में बोर्ड के कमिश्नर साहू पर खुदकुशी के लिए उकसाने का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि उनके द्वारा प्रताड़ना से परेशान हो आत्महत्या करने पर इसके लिए कमिश्नर ही जिम्मेदार होंगे।
गौरतलब हो कि केंद्र सरकार से प्रतिनियुक्ति पर पिछले 8 सालों से बेलचंदन बतौर ईई राजनांदगांव मंडल में पदस्थ हैं। अब उनकी चिट्ठी से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है। विगत 7 दिसंबर को कमिश्नर ने बेलचंदन को बिना अनुमति यात्रा भत्ता निकालने के नाम पर निलंबन का फरमान जारी कर दिया जबकि बेलचंदन का दावा है कि नियमानुसार ही उन्होंने यात्रा भत्ता का आहरण किया है। 2002 बैच के आईईएस बेलचंदन हाउसिंग बोर्ड में कार्यरत हैं। उनका कहना है कि जबसे कमिश्नर के रूप में श्री साहू की पोस्टिंग हुई है, तब से उन्हें निशाना बनाकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जान बूझकर अंबिकापुर किया गया है। तमाम परिस्थितियों से यह जाहिर हो रहा है कि कमिश्नर ने एकतरफा परेशान करने की ठान ली है। श्री बेलचंदन ने चिट्ठी में कहा है कि वह कमिश्नर के रवैये से मानसिक, शारीरिक और आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। आयुक्त द्वारा प्रताड़ित किए जाने से वह इस कदर हताश हैं कि वह कभी भी आत्महत्या कर सकते हैं। जानकारी यह भी मिली है कि बेलचंदन पूर्व में भी दो बार निलंबित हो चुके हैं। पहले निलंबन पर उन्हें हाईकोर्ट से स्टे मिला हुआ है। उन्होंने इलाज के लिए दिल्ली जाने के लिए अनुमति ली और यात्रा भत्ता देने की मांग की थी। उनका आरोप है कि अनुमति देने के बावजूद यात्रा भत्ता के नाम पर बेवजह कमिश्नर ने पुनः निलंबित किया है।