पश्चिम बंगाल में झारखंड की एक्ट्रेस रिया कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हावड़ा में अभिनेत्री के साथ लूटपाट का प्रयास किया गया. असफल होने पर बदमाशों ने अभिनेत्री की हत्या कर दी. रिया कुमारी झारखंड के एक लोकल सीरियल ‘वह चलचित्र’ की एक्ट्रेस थीं. वे पॉपुलर यूट्यूबर भी थीं. रिया कुमारी का परिवार हावड़ा होते हुए कलकत्ता जा रहा था.
गाड़ी में उनके पति प्रकाश कुमार और ढाई साल की बेटी मौजूद थी. रिया कुमारी अपने पति प्रकाश कुमार संग गाड़ी से ट्रैवल कर रही थीं. तभी कुछ बदमाश उनके पति को लूटने लगे. एक्ट्रेस के पति से लूटपाट करने की कोशिश की. बदमाशों को रोकने के लिए रिया बीच में आईं, तभी अपराधियों ने उनपर गोली चला दी, जिससे उनकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि करीब सुबह छह बजे रिया कुमारी अपने परिवार के साथ बागनान थाना क्षेत्र में महिष रेखा के पास रुकी थीं. उसी दौरान तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया और सामान लूटने की कोशिश की. अभिनेत्री के पति ने बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने रिया कुमारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. डॉक्टरों ने रिया कुमारी को मृत घोषित कर दिया.