मूलधन के बराबर ब्याज लेने के बाद भी कर रहे थे प्रताड़ित, 5 सूधखोरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

by sadmin

भिलाई। मूलधन के बराबर ब्याज वसूल करने के बाद भी धमकाने के मामले में पुलिस ने 5 सूधखोरों के खिलाफ कार्रवाई की है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर -1 निवासी सुशील खंडागढे, श्रद्धा खंडागढ़े, नंदिनी रोड जामुल निवासी अमर राय व शानू राय तथा सेक्टर-7 निवासी रश्मी नायर के खिलाफ धारा 384, 427, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

पीड़ित महिला की शिकायत पर भट्‌ठी पुलिस की कार्रवाई

भट्ठी पुलिस में इन सूधखोरों के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कर्ज लेने के बाद मूलधन के साथ इतना ही ब्याज भी दे दिया उसके बाद इनका कर्जा खत्म नहीं हो रहा था। सूधखोरों ने महिला को घर धमकाया और उसकी स्कूटी लेकर चले गए। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

10 दिन के लिए 30 फीसदी ब्याज

भिलाई भट्ठी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-2 निवासी रेणुका सिंह ने इसी वर्ष सितंबर में अपने पिता के इलाज के लिए सेक्टर -1 निवासी सुशील खंडागढे, श्रद्धा खंडागढ़े, नंदिनी रोड जामुल निवासी अमर राय व शानू राय तथा सेक्टर-7 निवासी रश्मी नायर से अलग अलग दिनांक में 6.80 लाख रुपए कर्ज लिया था। इस राशि को सूधखोरों ने 10 दिनों के लिए 30 फीसदी ब्याज यानी प्रतिदिन 3 प्रतिशत के ब्याज पर दिया था।

घर पहुंच कर सूधखोरों ने मचाया हंगामा

रेणुका सिंह ने सभी से लिया कर्ज 6.80 लाख रुपए और ब्याज 4.27 लाख रुपए लौटा दिया। इसके बाद भी आरोपी आए दिए मूलधन देने के लिए दबाव बना रहे थे। 23 दिसंबर को इन सूधखोरों ने सेक्टर-2 उनके निवास पर पहुंचकर खूब हंगामा किया और पीछे के रास्ते से पहुंचकर घर में तोड़फोड़ की और एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 07 बीवाय 8329 को अपने साथ लेकर चले गए। पैसा देकर छु़ड़ाने की धमकी भी देकर गए।

कोरे हस्ताक्षरित  17 नग स्टाम्प पेपर व 9 नग बैंक चेक जब्त

इस मामले में भट्ठी पुलिस ने उक्त पांचों सूधखोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कोरे हस्ताक्षरित  17 नग स्टाम्प पेपर व 9 नग बैंक चेक तथा 95 प्रोमिसरी नोट बरामद किया है। यह लोग ब्लैंक चेक लेकर ब्लैंक स्टांप पर हस्ताक्षर कराकर मजबूर लोगों का फायदा उठाते हैं। दुर्ग पुलिस ने अपील की है कि सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर अक्सर लोग आत्मघाती कदम उठाते हैं। ऐसा कोई भी सूदखोर यदि किसी को प्रताड़ित कर रहा है तो नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

Related Articles

Leave a Comment