सोशल मीडिया पर दोस्ती कर लड़कियों की डीपी से बनाता था अश्लील फोटो.. फिर करता था ब्लैकमेल

by sadmin

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ की जीपीएम पुलिस ने बिहार से एक शातिर नाबालिग को गिरफ्तार किया है। नाबालिग की करतूत ऐसी की अच्छे-अच्छे बदमाश भी पानी मांगने लगे। दरअसल यह नाबालिग सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती करता और उनकी डीपी को एडिट का अश्लील तश्वीर बनाता था। इस तस्वीर को वायरल करने की धमकी देकर लड़कियों की न्यूड वीडियो रिकार्ड करता था। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि गौरेला व पेंड्रा थाने में इस माह 3 लड़कियों ने खुद के साथ हो रही ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी। तीनों शिकायतें लगभग एक जैसी ही थी। इन शिकायतों में बताया कि आरोपी उन्हें ब्लैकमेल कर रुपए की डिमांड करता था। इन शिकायतों के सामने आने के बाद पुलिस सतर्क हुई। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी की लोकेशन सर्च करना शुरू कर दिया। पुलिस को आरोपी का कनेक्शन बिहार से मिला। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने पटना में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद किए चौंकाने वाले खुलासे
गिरफ्तारी के बाद नाबालिग ने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए। नाबालिग आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में तीन लड़कियों को फांसा था। इसके अलावा देशभर में 20 लड़कियों को फंसा कर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी नाबालिग ने बताया कि वह लड़कियों की प्रोफाइल फोटो व दूसरी फोटोज में से सेलेक्ट कर सॉफ्टवेयर की मदद से न्यूड बनाता था। इसी की सहायता से वह लड़कियों को ब्लैकमेल करता था। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को बाल न्यायालय में पेश कर वहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment