डॉयल 112 की गाड़ी में महिला की डिलीवरी, आरक्षक की सूझ ने बचाए दो जीवन

by sadmin

भिलाई। जिले में एक महिला ने डायल 112 के वाहन में बच्चे को जन्म दिया। डायल 112 में तैनात आरक्षक व उसके चालक ने प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को अस्पताल पहुंचाने एंबुलेंस का इंतजार किया बिना अपनी गाड़ी में ही महिला को बिठाया और अस्पताल जाने लगे इस दौरान महिला ने डायल 112 में ही बच्चे को जन्म दे दिया। इसके बाद आरक्षकों ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां जच्चा व बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं।

दुर्ग पुलिस के आरक्षक व 112 के चालक ने सराहनीय कार्य किया है। प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को न सिर्फ नया जीवनदान दिया बल्कि उसे सुरक्षित अस्पताल भी पहुंचाया। मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरक्षक एमन चंद्राकर व चालक मनीष निर्मलकर को इवेंट मिला कि एक महिला प्रेग्नेंट है इसकी डिलीवरी का समय आ गया है। मौके पर पहुंचे  कॉलर को बार-बार कॉल लगाया कॉलर का नंबर कभी व्यस्त कभी स्विच ऑफ बता रहा था।

इसके बाद जीपीएस की सहायता से आसपास के लोगों से जानकारी लेते हुए कॉलर के घर गए। घर जाकर देखे तो महिला को प्रसव पीड़ा हो रही था। एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया लेकिन एंबुलेंस पहुंची नहीं थी। इसके बाद आरक्षक ने बिना देरी किए महिला को गाड़ी में बैठाया और ज़िला अस्पताल की ओर जाने लगे। इस दौरान रास्ते में ही डायल 112 की गाड़ी में ही महिला की डिलीवरी हो गई। इसके बाद आरक्षक ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों की सुरक्षित हैं।

Related Articles

Leave a Comment