बीएसपी की ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-3 और एलडीसीपी ने बनाए नए कीर्तिमान

by sadmin

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र ने विभिन्न विभागों ने 22 दिसंबर 2022 को कई नए दैनिक रिकॉर्ड के साथ-साथ पाली रिकाॅर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की। संयंत्र की ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-3 और एलडीसीपी तथा कोल डस्ट इंजेक्षन दर में रिकाॅर्ड प्रदर्षन कर दैनिक उत्पादन का नया कीर्तिमान बनाया। उल्लेखनीय यह है कि संयंत्र ने हाॅट मेटल का उत्कृष्ट निष्पादन करते हुए सम्पूर्ण हाॅट मेटल को क्रूड स्टील में कन्वर्ट करने में सफलता हासिल की जिसके फलस्वरूप पिग आयरन बनाने की आवष्यकता नहीं पड़ी।

????????????????????????????????????

ब्लास्ट फर्नेस-8 ने बनाया दैनिक कीर्तिमान

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 22 दिसंबर 2022 को 20563 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर नया दैनिक रिकाॅर्ड दर्ज किया, जो कि 30 नवम्बर, 2022 को हासिल किए गए 19158 टन हाॅट मेटल के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकाॅर्ड को पार करते हुए बनाया गया। इसी प्रकार मॉडेक्स इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) ने 22 दिसंबर 2022 को दैनिक कीर्तिमान रचते हुए 87 ब्लोव्स का उत्पादन कर, 30 नवंबर 2022 को दर्ज 73 ब्लोव्स के उत्पादन रिकाॅर्ड को ध्वस्त किया। इसी तारतम्य में एसएमएस-2 एवं एसएमएस-3 ने 22 दिसंबर 2022 को 20274 टन टोटल क्रूड स्टील प्रोडक्षन  कर दैनिक रिकाॅर्ड दर्ज करते हुए अपने 30 नवम्बर, 2022 को स्थापित 19481 टन क्रूड स्टील उत्पादन के पुराने रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ा। इसके साथ-साथ एसएमएस-3 ने 22 दिसंबर 2022 को पाली रिकाॅर्ड बनाने में भी कामयाबी हासिल की। एसएमएस-3 ने ए शिफ्ट में 30 हीट का उत्पादन कर नया पाली रिकाॅर्ड भी बनाया। 

????????????????????????????????????

एसएमएस-3 द्वारा 14274 टन का क्रूड स्टील उत्पादन जो कि 3 कास्टर के साथ 3 मिलियन टन की वर्तमान परिचालन क्षमता का लगभग 170 प्रतिशत उत्पादन कर सेल के बीएसपी एसएमएस-2, बीएसएल एसएमएस-2 और आरएसपी एसएमएस-2 वाले समान क्षमता की किसी भी एसएमएस शॉप के लिए उच्चतम रिकाॅर्ड है। जो कि 20 अक्टूबर 2022 को बीएसएल (रेटेड क्षमता 3.3 एमटी) के एसएमएस-2, द्वारा प्राप्त 12880 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकाॅर्ड को पार कर बनाया गया।

एलडीसीपी ने बनाया कीर्तिमान

एलडीसीपी बिरादरी ने 22 दिसंबर 2022 को स्टील मेल्टिंग शॉप्स और सिंटर प्लांट्स को 2575 टन लाइम और कैल्साइन्ड डोलोमाइट का प्रेषण कर दैनिक डिस्पैच का नया कीर्तिमान स्थापित किया, जो कि 19 दिसंबर 2022 को 2496 टन के दैनिक डिस्पैच के सर्वश्रेष्ठ रिकाॅर्ड को पार कर बनाया गया। 22 दिसंबर 2022 को एलडीसीपी बिरादरी ने एसएमएस-2 को 560 टन, एसएमएस-3 को 1605 टन तथा सिंटर प्लांट्स को 410 टन डिस्पैच कर कुल 2575 टन डिस्पैच कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ दैनिक रिकाॅर्ड दर्ज किया है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता और कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने इस उपलब्धि हेतु ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-3 और एलडीसीपी तथा सहयोगी विभागों को बधाई दी।

Related Articles

Leave a Comment