52
भिलाई। आर्ना फाउंडेशन के तत्वावधान में ब्यूटी icon इंडिया 2022 कांटेस्ट में डॉ नीता शर्मा ने गोल्डन क्राउन केटेगरी में रनरअप का ख़िताब जीता है। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि माडल एवं ऐक्ट्रिस हीना खान रहीं. वही अन्य अतिथिगण में, योगिता जी, त्रिलोकचंद, शुभ्रा मिश्रा एवं बंटी चंद्राकर मौजूद रहे.
आर्ना फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती रुना शर्मा ने ब्यूटी icon इंडिया 2022 सीजन 4 का आयोजन किया,जिसमें शहर की जानी मानी होम्योपैथी डॉक्टर एवं समाज सेविका डॉ नीता शर्मा ने मिस इंडिया 2022,में गोल्डन क्राउन केटेगरी की उपविजेता का खिताब अपने नाम दर्ज कराया। डॉ नीता बताती हैं कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उनके प्रेरणास्त्रोत डॉ अभिषेक मिश्रा रहे.