भिलाई। सेक्टर 6 स्थित कैनरा बैंक के सामने तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से बीएसपी के मटेरियल मैनेजमेंट विभाग के एजीएम आर राममूर्ति घायल हो गए। घायल राममूर्ति को सेक्टर 9 अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। उनके सिर, बाएं पैर और दाहिने हाथ में चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति सामान्य है। वे सुपेला थानांतर्गत पामग्रीन रेसिडेंसी के निवासी हैं। इस हादसे में बाइक सवार को भी मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने बाइक क्रमांक सीजी 04 एलजेड 1094 को जब्त कर लिया है। यह दुर्घटना उस वक्त हुई, जब एजीएम ड्यूटी से लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों रामकुमार साव, मेघनाथ एवं अन्य लोगों के अनुसार राममूर्ति सड़क किनारे अपनी कार खड़ी कर पैदल ही रोड पार करते हुए सेक्टर 6 बी मार्केट की ओर जा रहे थे। ठीक उसी वक्त तेज रफ्तार से बाइक चला रहे एक अज्ञात युवक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घायल व्यक्ति को बेहोशी की हालत में एंबुलेंस 108 से सेक्टर 9 स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। कोतवाली पुलिस ने राममूर्ति के पुत्र आर नितिन कुमार की रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराएं 279 एवं 337 के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।