भिलाई। सेल प्रबंधन ने 22 दिसंबर को पे-फिक्सेशन विसंगति के निवारण के लिए आदेश जारी किया गया। जिसका अनुपालन 1 जनवरी से सेल के सभी इकाइयों में किया जाएगा। विदित हो कि अधिकारियों व कर्मचारियों का पे व वेज रिविजन 2007 में किया गया था जिसमें अधिकारियों को 30 प्रतिशत एम.जी.बी. व कर्मचारियों को 21 प्रतिशत एम.जी.बी. दिया गया था। कुछ कर्मचारी 2008 व 2010 में अधिकारी पद पर पदोन्नत हो गये। वर्ष 2012 में कर्मचारियों का वेज रिविजन पुनः प्रस्तावित हो गया जो कि वर्ष 2014 में किया गया। 2014 में किये गये वेज रिविजन में तत्कालीन सेल प्रबंधन के द्वारा डी.पी.ई. के दिशानिर्देशों उल्लंघन करते हुए कार्मिकों को 17 प्रतिशत एम.जी.बी. दिया गया। इसके बाद कार्मिकों का नवीन वेतनमान अग्रिम पंक्ति के अधिकारियों से भी अधिक हो गया था।
इस विसंगति पूर्ण निर्णय के पश्चात सेल में अग्रिम पंक्ति के जूनियर अधिकारी जिन्होंने प्रतियोगी परीक्षा में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर अपने कार्मिक साथियों से आगे बढ़ अधिकारी वर्ग में प्रवेश किया था और वर्तमान में लगभग सभी विभागों में शॉप फ्लोर के प्रबंधन व प्रचालन में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, ओए-बीएसपी व सेफी के प्रयास से सेल प्रबंधन ने 1 जनवरी 2016 से इन जूनियर अधिकारियों को अंतरिम राहत के रूप में फिक्स-पे के रूप में दिया था। ओए-बीएसपी ने सेल प्रबंधन को तीसरे पे-रिविजन के लागू होने पर स्मरण कराया था कि 2012 के वेज रिविजन में डीपीई दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर प्रबंधन एक बार अग्रिम पंक्ति के अधिकारियों के साथ अन्याय कर चुका है तथा वर्तमान में इसे पे-अनामली राशि प्रदान कर संतुलित करने का प्रयास किया था लेकिन तीसरे पे-रिविजन के बाद पे-फिक्सेशन अतिआवश्यक है।
सेफी अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने बताया कि जूनियर अधिकारी 2008 व 2010 बैच का पे-फिक्सेशन इन अधिकारियों को न्याय दिलाएगा। इन अधिकारियों को नये वर्ष में पे-फिक्सेशन का लाभ मिलेगा जिससे उनकी 12 वर्षों की लंबी प्रतिक्षा समाप्त होगी तथा उनके बीच संतोष की लहर फैलेगी।सेफी सेफी महासचिव अबकाश मलिक, ओए बीएसपी महासचिव परविंदर सिंह ने सेल अध्यक्ष सोमा मंडल, निदेशक कार्मिक कृष्ण कुमार सिंह, निदेशक वित्त अनिल कुमार तुलसियानी, निदेशक प्रभारी बीएसपी अर्निबान दासगुप्ता, निदेशक प्रभारी बी.एस.एल. अमलेंदु प्रकाश, निदेशक प्रभारी राउरकेला अतानु भौमिक, निदेशक प्रभारी डी.एस.पी. एंड आई.एस.पी. बृजेन्द्र प्रताप सिंह, कार्यपालक निदेशक कार्मिक व प्रशासन कार्पोरेट आफिस समीर स्वरूप, मुख्य महाप्रबंधक नील माधव पाढ़ी, महाप्रबंधक विक्रम उत्पल को कई वर्षों से लंबित जेओ 2008 व 2010 बैच के वेतन विसंगति का निवारण कर पे-फिक्सेशन का आदेश पारित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।