इप्टा राज्य सम्मेलन बिलासपुर में, भिलाई की दो नाट्य प्रस्तुतियां

by sadmin

भिलाई। भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा राज्य सम्मलेन का आयोजन 24 एवा 25 दिसंबर को बिलासपुर मे किया जा रहा है। जिसमे छत्तीसगढ़ इकाई की सभी दल इस सम्मलेन मै भाग लेंगे इस सम्मलेन मै हबीब तनवीर की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य मै भिलाई इप्टा द्वारा दो नाटक को मंचन किया जायेगा।

  जिसमे चारु श्रीवास्तव निर्देशित नाट्य ”आप कौन चीज़ के डायरेक्टर है” और चित्रांश श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित नाट्य ”पंचलैट” का मंचन किया जायेगा। इप्टा भिलाई की 30 सदस्य टीम इस सम्मलेन मैं भाग लेंगी। इस आयोजन मे भाग लेने के लिए इप्टा भिलाई के अध्यक्ष रोशन घड़ेकर के साथ सभी कलाकारों ने तैयारी कर ली है।

 इस सम्मलेन में भिलाई इप्टा से सुचिता मुखर्ज़ी,कुसुम पटेल,कविता पटेल,लेखा बंछोर,पलक,रिया,मोनिका निषाद,राजेश श्रीवास्तव,मणिमय मुखर्ज़ी,चारु श्रीवास्तव,संदीप गोखले, रणदीप अधिकारी,भारत भूषण परगनिहा,सुनील मिश्रा,रोहित रेड्डी,अमित सिंह चौहान,अमिताभ शर्मा,बी किशोर,श्रीकांत पाठक,पियूष खरालकर,आकाश,प्रियांशु शुक्ला,गोपेश,विक्रम,हरीश,हर्ष,अंकित सिंह,चित्रांश श्रीवास्तव,नरेंद्र व कनिष्क मिश्रा अदि सदस्य शामिल है। यह जानकारी भिलाई इप्टा के सह सचिव अमिताभ शर्मा ने दी।

Related Articles

Leave a Comment