वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित हुईं प्रतिभाएं 

by sadmin

भिलाई। बीएसपी इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल सेक्टर 5 का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह महाप्रबंधक शिक्षा विभाग शिखा दुबे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधान पाठक संगीता सागर में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां विद्यालय की प्रगति से संबंधित वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 

इस दौरान कक्षा में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले एवं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। आयोजन में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसमें कोरोना वारियर्स डांस ड्रामा नारी शक्ति व यूनिटी इन डायवर्सिटी फ्यूजन डांस, शिक्षा से संबंधित हौसलों की उड़ान एवं विभिन्न राज्यों की नृत्य शैलियों को एक सूत्र में पिरो कर स्टेज ड्रामा की वृहद एवं सुंदर प्रस्तुतियों ने समा बांधा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती वंदना सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन इको क्लब प्रभारी व्याख्याता सुभागा एस. कुमार ने किया।

Related Articles

Leave a Comment